बरेली: कोरोना अब फेफड़ों पर ही नहीं… शरीर के इस अंग पर भी डाल रहा असर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर, पहली लहर से काफी अधिक जानलेवा साबित हुई है। बीते वर्ष जहां मार्च महीने तक मृत मरीजों की संख्या 128 थी, तो वहीं अब यह संख्या 325 के आंकड़े को भी पार कर चुकी है। संक्रमण की दूसरी लहर के दो से तीन दिन बाद से ही …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर, पहली लहर से काफी अधिक जानलेवा साबित हुई है। बीते वर्ष जहां मार्च महीने तक मृत मरीजों की संख्या 128 थी, तो वहीं अब यह संख्या 325 के आंकड़े को भी पार कर चुकी है। संक्रमण की दूसरी लहर के दो से तीन दिन बाद से ही यह मरीजों के फेफड़ों पर प्रहार कर रहा है और इसी वजह से संक्रमित दम तोड़ रहे हैं।

जिले में कोविड अस्पतालों में ऐसे भी कुछ मामले सामने आए हैं, जहां वायरस फेफड़ों के साथ हृदय को भी नुकसान पहुंचा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि संक्रमण रक्त वाहिकाओं पर भी बुरा असर डाल रहा है, जो उनके अंदर सूजन पैदा करके रक्त के थक्के बना रहा है। इस कारण मरीजों को दिल का दौरा भी पड़ जाता है, जिससे उनकी मौत हो जाती है।

300 बेड कोविड अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. वागीश वैश्य बताते हैं कि अस्पताल में भर्ती होने वाले कुछ कोरोना मरीजों में हृदय संबंधी बीमारी भी देखी गई है। कई युवा और 50 साल से अधिक उम्र के रोगी भी इससे ग्रस्त हैं। पिछले कुछ दिनों में ऐसे मरीज भर्ती हुए हैं, जिनके हृदय में खून के थक्के जमे मिले हैं।

बताया कि कुछ कोरोना मरीजों में संक्रमण के कारण दिल की मांसपेशियों में सूजन की समस्या आ जाती है, जिससे हृदय का आकार बढ़ जाता है। रक्तचाप कम होने लगता है और मरीजों को दिली से संबंधित परेशानी होने लगती है। कोरोना वायरस की वजह से उनके फेफड़ों की कार्यक्षमता घट जाती है और इससे हृदय में पर्याप्त ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। जिन मरीजों को मधुमेह और उच्च रक्तचाप की बीमारी होती है तो उन्हें भी कोरोना से गंभीर खतरा होता है।

संबंधित समाचार