हल्द्वानी: स्वास्थ्य विभाग का नया आदेश अब सैंपलिंग के दौरान ही मिलेगी कोरोना किट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक और कदम उठाया गया है। इसके लिए लक्षण दिखने पर जांच कराने के लिए पहुंच रहे लोगों को सैंपलिंग के दौरान ही विभाग की ओर से कोरोना किट दे दी जाएगी, जिससे रिपोर्ट के इंतजार के कारण उपचार मिलने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक और कदम उठाया गया है। इसके लिए लक्षण दिखने पर जांच कराने के लिए पहुंच रहे लोगों को सैंपलिंग के दौरान ही विभाग की ओर से कोरोना किट दे दी जाएगी, जिससे रिपोर्ट के इंतजार के कारण उपचार मिलने में किसी तरह की देरी न हो और समय पर वह संबंधित दवाओं का सेवन कर सकें।

नैनीताल जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि शासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार अब आरटीपीसीआर जांच कराने पहुंच रहे लोगों को हाथों हाथ मेडिकल किट दे दी जाएगी। किट में मल्टी विटामिन, विटामिन सी, एंटीबॉयोटिक, बुखार की दवा होगी। इसी के साथ आइसोलेशन और दवाओं का सेवन किस तरह किया जाए, इसके लिए गाइडलाइन बुक भी दी जाएगी।

मालूम हो कि इन दिनों बड़ी तादाद में लोग कोरोना टेस्ट कराने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में सैंपल का दबाव बढ़ने से रिपोर्ट के लिए चार से पांच दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। रिपोर्ट में जो लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं, वह समय से दवाओं का सेवन कर संक्रमण को रोक सके। इसके लिए यह पहल की गई है।

संबंधित समाचार