संक्रमण से हुए हैं मुक्त और चाहते हैं कि दोबारा ना हो संक्रमित, तुरंत बदले ये एक चीज
बरेली, अमृत विचार। इन दिनों बुखार,खांसी और शरीर में कमजोरी के अलावा दांतों में दर्द व मसूड़ों में आ रही दिक्कतों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दंत चिकित्सकों के यहां मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। चिकित्सकों द्वारा मरीजों को दवाएं देने के साथ ही टूथब्रश बदलने की सलाह दे रहे हैं। …
बरेली, अमृत विचार। इन दिनों बुखार,खांसी और शरीर में कमजोरी के अलावा दांतों में दर्द व मसूड़ों में आ रही दिक्कतों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दंत चिकित्सकों के यहां मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। चिकित्सकों द्वारा मरीजों को दवाएं देने के साथ ही टूथब्रश बदलने की सलाह दे रहे हैं। मरीजों की बढ़ती भीड़ को संक्रमण के चलते दंत चिकित्सकों ने दांत निकालने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। दंत चिकित्सकों का कहना है कि संक्रमण रहने तक मरीजों को दवा से ही उपचार किया जाएगा।
रोहिलखंड मेडिकल कालेज के डेंटल कालेज प्रोफेसर आशुतोष अग्रवाल बताते हैं कि कोरोना संक्रमित आने वाला व्यक्ति संक्रमण से ठीक होने के बाद अपने टूथब्रश और दंत क्लीनर को जरूर बदलना चाहिए। ब्रश में लार होने के चलते दोबारा संक्रमण फैलने की आशंका रहती है।

कोरोना वायरस की सबसे अधिक मौजूदगी मरीजों की लार से ही होती है। लिहाजा दांतों को जांच और इलाज के दौरान इससे बचाना मुश्किल काम है। यह लार फुहार और खून के साथ निकलकर फर्श या किसी भी सतह पर गिर सकती है और संपर्क में आने वाले को संक्रमित भी कर सकती है। बताया कि मुंह की समस्या पूरे शरीर को प्रभावित करती है। संक्रमित की लार में वायरस की मौजूदगी 90 प्रतिशत से अधिक रहती है। अधिकांश बीमारियों के लक्षण मुंह से ही दिखाई पड़ते हैं। इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है।
इन सावधानियों का रखें ख्याल
- सुबह के समय तो ब्रश करें ही, साथ ही रात के समय सोने से पहले भी ब्रश करें।
- पहले से कैविटी और झनझनहाट की शिकायत वाले व्यक्ति मीठा खाने से बचें। बहुत ही गर्म और ठंडी चीजों का सेवन न करें।
- टूथब्रश करने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह से साफ करें। ब्रश को भी अच्छी तरह से साफ कर प्रयोग करें और बाद में बंद करके रख दें।
- दांत में शिकायत होने पर चिकित्सक के पास मास्क लगाकर ही जाएं।
