लखनऊ: आधी रात को कैफे में बैठकर पी रहे थे हुक्का, पुलिस ने 16 लोगों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में राजभवन के सामने एम्परर कैफे में पुलिस ने रात 1 बजे छापेमारी की। इस दौरान कैफे में हुक्का पीते 16 आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। तलाशी के दौरान मौके से भारी मात्रा में हुक्के, फ्लेवर,और लग्जरी कारें बरामद की गई हैं। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके अपने साथ …

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में राजभवन के सामने एम्परर कैफे में पुलिस ने रात 1 बजे छापेमारी की। इस दौरान कैफे में हुक्का पीते 16 आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान मौके से भारी मात्रा में हुक्के, फ्लेवर,और लग्जरी कारें बरामद की गई हैं। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके अपने साथ थाने लेकर आई है। यहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के बावजूद यहां बीते कई दिनों से चोरी छिपे देर रात तक हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था। पुलिस को इसके बारें में लगातार शिकायतें मिली थी।

जिसके बाद टीम बनाकर पुलिस ने यहां पर छापा मारा और मौके से हुक्का पीते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस का जांच जारी है।

संबंधित समाचार