देहरादून: प्रवासियों के लिए उपनल के माध्यम से रोजगार व्यवस्था अब 31 मार्च तक
देहारादून, अमृत विचार। कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने प्रवासी युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की पहल की है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फैसला लिया है कि पूर्व की भांति राज्य में लौट रहे प्रवासी उत्तराखंड वासियों को उनके अनुभव/योग्यता/कौशल के अनुसार उनके निवास स्थान के नजदीक, उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि0 (उपनल) …
देहारादून, अमृत विचार। कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने प्रवासी युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की पहल की है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फैसला लिया है कि पूर्व की भांति राज्य में लौट रहे प्रवासी उत्तराखंड वासियों को उनके अनुभव/योग्यता/कौशल के अनुसार उनके निवास स्थान के नजदीक, उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि0 (उपनल) के माध्यम से रोजगार अवसर प्रदान करने हेतु पूर्व में व्यवस्था को एक और साल (31 मार्च 2022 तक) बढ़ा दिया गया है।
ज्ञात हो कि पूर्व में दिनांक 16 सितम्बर 2020 को जारी शासनादेश के माध्यम से 31 मार्च 2021 तक पंजीकृत अभ्यर्थियांे को उपनल के माध्यम से रोजगार अवसर उपलब्ध करवाए जाने की व्यवस्था की गई थी। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा वर्तमान समय में कोविड19 महामारी के विकराल रुप को देखते हुए इस व्यवस्था को आगामी 31 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे राज्य के बेरोजगारों को ‘‘उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि0’’ (उपनल) के माध्यम से उनके अनुभव/योग्यता/कौशल के अनुसार उनके निवास स्थान के नजदीक, रोजगार अवसरों का लाभ प्राप्त होगा।
