बरेली: 20 मई तक नहीं लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं, आदेश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अब स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों में ऑनलाइन कक्षाओं को 20 मई तक बंद करने का फैसला लिया गया है। अभी तक केवल 15 मई तक ऑनलाइन कक्षाओं को बंद करने के आदेश थे। शासन से आदेश मिलते ही डीआईओएस ने भी सभी स्कूलों को पत्र …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अब स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों में ऑनलाइन कक्षाओं को 20 मई तक बंद करने का फैसला लिया गया है। अभी तक केवल 15 मई तक ऑनलाइन कक्षाओं को बंद करने के आदेश थे। शासन से आदेश मिलते ही डीआईओएस ने भी सभी स्कूलों को पत्र जारी कर दिए हैं।

डीआईओएस डॉ. अमरकांत सिंह का कहना है कि 20 मई तक किसी भी स्कूल को पढ़ाई कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही स्कूल या ऑनलाइन कक्षाओं में किसी भी तरह के कोई यूनिट टेस्ट या परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। आदेश का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

उधर, दूसरी ओर ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर अभिभावक संघ विरोध कर रहा था। इसके बाद भी कुछ स्कूल ऐसे हैं जो यूनिट टेस्ट के नाम पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। बताते चलें कि 20 मई के बाद स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश भी शुरू होने वाला है।

संबंधित समाचार