यूपी: सहायक प्रोफेसर भर्ती और इग्नू की परीक्षा स्थगित
लखनऊ। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर की भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। उच्चतर शिक्षा आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार विज्ञापन संख्या 46 भूगर्भ विज्ञान और विज्ञापन संख्या 50 में विज्ञापित सहायक प्रोफेसर पदों के लिए लिखित परीक्षा होनी …
लखनऊ। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर की भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। उच्चतर शिक्षा आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार विज्ञापन संख्या 46 भूगर्भ विज्ञान और विज्ञापन संख्या 50 में विज्ञापित सहायक प्रोफेसर पदों के लिए लिखित परीक्षा होनी थी, जिसे कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में अपरिहार्य कारणों से अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। लिखित परीक्षा की अगली तय तिथि आयोग के पोर्टल www.uphesc.org के माध्यम से यथासमय उपलब्ध कर दी जायेगी।
इग्नू की परीक्षा भी स्थगित
वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जून टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 15 जून से शुरू होने वाली थी। फिलहाल परीक्षा की नई तारीखों के बारे में कोई जानकारी दी गई है। हालांकि, छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 21 दिन पहले नई तारीखों की जानकारी दी जाएगी। इस बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा का अगला कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 21 दिन पहले डिस्प्ले किया जाएगा।
इससे पहले इग्नू ने टीईई के लिए असाइनमेंट सबमिशन आखिरी तारीख 31 मई तक बढ़ा दी थी। जिसके बाद अब परीक्षा को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। यह पहली बार नहीं जब इग्नू टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए असाइनमेंट जमा की समय सीमा हो। इससे पहले विश्वविद्यालय ने छात्रों को असाइनमेंट जमा करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया था। जिसके बाद इसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया था। दरअसल, विश्वविद्यालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय किया था।
