रुद्रपुर: कहीं वैक्सीनेशन सेंटर ही न बन जाएं कोरोना के हॉटस्पॉट…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिले में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम सोमवार से शुरू हो गया है। टीका लगाने के लिए तयशुदा सेंटरों पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है,  लेकिन लोगों की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता के चलते इन सेंटरों पर …

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिले में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम सोमवार से शुरू हो गया है। टीका लगाने के लिए तयशुदा सेंटरों पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है,  लेकिन लोगों की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता के चलते इन सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। यहाँ मौजूद सीमित पुलिस बल भी लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करवाने में असमर्थ साबित हो रहा है। डर यह है कि कहीं इन सेंटरों से ही कोरोना न फैलना शुरू हो जाए।

ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। बीते दो दिनों से सुबह से ही लोगों का सेंटरों पर पहुंचना शुरू हो गया था। अधिकांश वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ बेकाबू हो रही है। यही नहीं, कई जगह तो अस्पताल प्रशासन या फिर वैक्सीनेशन सेंटर को पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और टाइम शेड्यूल के बावजूद लोग वैक्सीन लगाने के लिए लंबी कतार में दिखे। डर यह है कि कहीं भीड़ के चलते टीकाकरण केंद्र ही कोरोना फैलने के हॉटस्पॉट न बन जाएं।

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीका लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील कर रही हैं, लेकिन अधिकारियों की इस अपील का लोगों पर असर होता नहीं दिख रहा है। ज्ञात हो कि कोरोना का एक मरीज कुछ ही देर में अपनी सांसों के जरिए हजारों विषाणु हवा में छोड़ सकता है। ऐसे में अधिकारियों को ध्यान देना होगा कि कहीं इन्ही सेंटर पर कोरोना का प्रसार व्यापक न हो जाए। इसमें लोगों को जागरूक होने की भी आवश्यकता है।

संबंधित समाचार