उन्नाव: कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा ईद का त्योहार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव, अमृत विचार। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने ईद त्योहार को देखते हुए धर्म गुरुओं और गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी जनपदवासी अपने घरों में शांति सौहार्दपूर्ण व भाईचारे के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्योहार मनाएंगे। घरों में रहकर …

उन्नाव, अमृत विचार। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने ईद त्योहार को देखते हुए धर्म गुरुओं और गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी जनपदवासी अपने घरों में शांति सौहार्दपूर्ण व भाईचारे के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्योहार मनाएंगे। घरों में रहकर ही नमाज अदा की जाएगी। साथ ही किसी भी प्रकार की भीड़ इकट्ठा नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने कहा त्योहारों को कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन में ही मनाएं। बैठक में धर्म गुरुओं ने शासन के निर्देश के क्रम ही त्योहार मानने का आश्वासन दिया और कहा कि प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग किया जाएगा, जिससे सभी परिवार सुरक्षित रह सकें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करना बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए सभी इसका अनुपालन करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट चन्दन पटेल, डिप्टी कलेक्टर अंकित शुक्ला सहित सभी धर्म गुरू उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार