कोरोना: टूटती उम्मीदें, बिखरती सांसें, दम तोड़ते अपने…पति की मौत के बाद महिला ने दो बेटों के साथ की आत्महत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

द्वारका। गुजरात के द्वारका शहर में शुक्रवार को कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद उसकी बुजुर्ग पत्नी ने अपने दो बेटों के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। निरीक्षक पी बी गढ़वी ने कहा कि साधनाबेन जैन (57) और उनके बेटों कमलेश (35) और दुर्गेश (27) …

द्वारका। गुजरात के द्वारका शहर में शुक्रवार को कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद उसकी बुजुर्ग पत्नी ने अपने दो बेटों के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। निरीक्षक पी बी गढ़वी ने कहा कि साधनाबेन जैन (57) और उनके बेटों कमलेश (35) और दुर्गेश (27) की लाशें देवभूमि-द्वारका जिले के द्वारका शहर में उनके किराए के घर में सुबह मिलीं।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों ने कथित तौर पर कीटनाशक का सेवन किया, क्योंकि वे परिवार के प्रमुख जयेशभाई जैन की मौत के बाद व्यथित थे। उन्होंने बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार