खाली दौड़ रही है लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली वीवीआइपी ट्रेन ‘लखनऊ मेल’,ये है वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ l दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 प्रकोप के चलते रेल यात्रियों का आवागमन बाधित हो गया है। यात्री बहुत ही एमरजैंसी में ही सफर करने को बाध्य अन्यथा बस सफर नहीं करना चाहते। यही कारण है कि दिल्ली से तो लोग वापस पलायन कर रहे हैं लेकिन लखनऊ से दिल्ली की ओर …

लखनऊ l दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 प्रकोप के चलते रेल यात्रियों का आवागमन बाधित हो गया है। यात्री बहुत ही एमरजैंसी में ही सफर करने को बाध्य अन्यथा बस सफर नहीं करना चाहते। यही कारण है कि दिल्ली से तो लोग वापस पलायन कर रहे हैं लेकिन लखनऊ से दिल्ली की ओर यात्री बिल्कुल नहीं जा रहे हैं।

लखनऊ से नई दिल्ली के बीच रोजाना चलने वाली वीवीआइपी ट्रेन लखनऊ मेल इस समय रेल पटरियों पर खाली दौड़ रही है। इस ट्रेन में 200 से अधिक बर्थ खाली चल रही है जबकि पहले इस ट्रेन में लंबी लंबी वेटिंग मिला करती थी l रेल आरक्षण केंद्रों पर टिकट कैंसिल कराने वालों का सिलसिला जारी है।

यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 के चलते डाउन ट्रेन जो दिल्ली से आ रही है वह तो फुल आ रही है लेकिन अप ट्रेन जो दिल्ली जा रही है वह खाली जा रही हैं। जो ट्रेनें विशेष बनाकर चलाई जा रही हैं। वह अधिकांश बर्थ उसमें खाली चल रही। उनका कहना है कि बहुत आवश्यक पड़ने पर जो यात्री जा रहे हैं वही यात्री लौट कर आ भी रहे हैं अदर रश ट्रेनों में नहीं है।

सोमवार को फर्स्ट एसी में इतनी सीटें रही खाली

बता दें कि लखनऊ मेल एक्सप्रेस में सोमवार को फर्स्ट एसी में 22 और सेकंड एसी में 183, थर्ड एसी में 283, स्लीपर में 400, चंदन में डेढ़ सौ से अधिक सीटें खाली रही। इतना ही नहीं जम्मूतवी ,मुंबई, चंडीगढ़ अहमदाबाद की ट्रेनों में जी यात्रियों का टोटा है। इस समय वही यात्री कर यात्रा कर रहा है जिसको बहुत ही आवश्यकता है यह कहा जाए कि अब ट्रेनों में यात्रियों की मांग बहुत कम है।

वहीं दूसरी तरफ अगर डाउन ट्रेनों पर नजर डालें तो कई राज्यों से यूपी और बिहार की श्रमिक पलायन कर रहे हैं। उन्हीं के चलते ट्रेनों में भीड़ आ रही है। वातानुकूलित श्रेणी में कब मांग है लेकिन स्लीपर और जनरल बोगी में अधिक मांग है।

बिहार में कहा कि प्रवासी श्रमिकों के लिए लगातार दिल्ली पूरे मुंबई अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है जिससे यात्री आ रहे हैं l उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के रेल आरक्षण केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहता है जो भीड़ रहती है उसमें अधिकांश टिकट कैंसिल कराने आने वालों की रहती है l हर कोई को व्हाट्सएप बचने के लिए अपनी सभी यात्राओं पर विराम लगा दिया है।

संबंधित समाचार