उन्नाव: कोरोना मरीजों की मदद को आगे आईं पूर्व सांसद, जिला प्रशासन को भेजे ऑक्सिजनेटर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव, अमृत विचार। ऑक्सीजन का संकट झेल रहे जनपद के कोरोना मरीजों के लिए पूर्व सांसद अन्नू टंडन ऑक्सिजनेटर (ऑक्सीजन बनाने की मशीन) उपलब्ध करवा रही हैं। उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भेजकर पहली खेप आज जिला प्रशासन को सौंपी। ऑक्सिजनेटर को उनके प्रतिनधि विवेक शुक्ला ने कार्यकारी सीएमएस डॉ, आलोक पांडेय को सौंपा। जिसे तुरन्त …

उन्नाव, अमृत विचार। ऑक्सीजन का संकट झेल रहे जनपद के कोरोना मरीजों के लिए पूर्व सांसद अन्नू टंडन ऑक्सिजनेटर (ऑक्सीजन बनाने की मशीन) उपलब्ध करवा रही हैं। उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भेजकर पहली खेप आज जिला प्रशासन को सौंपी। ऑक्सिजनेटर को उनके प्रतिनधि विवेक शुक्ला ने कार्यकारी सीएमएस डॉ, आलोक पांडेय को सौंपा। जिसे तुरन्त कोविड आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया।

पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा कि उन्नाव मेरा परिवार है और इस संकट की घड़ी में जो भी बन पड़ेगा उसके लिए कोई कसर नहीं रखूंगी। साथ ही उन्होंने जनपद वासियों के लिए अपना एक भावनात्मक पत्र भी किया जारी।

संबंधित समाचार