मुरादाबाद: छुटपुट झड़पों के बीच मंडल के 38 ब्लाकों में मतगणना जारी
मुरादाबाद, अमृत विचार। रविवार को सुबह से ही पूरे मंडल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई। कड़ी सुरक्षा के बीच पांचों जनपदों के 38 ब्लाकों में मतगणना के दौरान पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी सक्रिय रहे। डीआईजी शलभ माथुर भी लगातार जिलों के अफसरों के संपर्क में रहे। केंद्रों के बाहर प्रत्याशी के समर्थकों …
मुरादाबाद, अमृत विचार। रविवार को सुबह से ही पूरे मंडल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई। कड़ी सुरक्षा के बीच पांचों जनपदों के 38 ब्लाकों में मतगणना के दौरान पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी सक्रिय रहे। डीआईजी शलभ माथुर भी लगातार जिलों के अफसरों के संपर्क में रहे। केंद्रों के बाहर प्रत्याशी के समर्थकों की भीड़ जुटने पर रामपुर, मुरादाबाद व सम्भल में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने लाठियां फटकार कर हंगामा कर रहे लोगों को दौड़ा दिया। हालांकि इस दौरान अधिकतर केंद्रो पर कोविड नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। मंडल में 40 एजेंट व कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकले। जानकारी होते ही उनको केंद्रों से हटा दिया गया।
38 ब्लाकों में कड़ी सख्ती के बीच शुरू हुई मतगणना
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के बाद मतगणना की तैयारियां तेज कर दी गई थी। मतगणना के लिए मुरादाबाद में आठ, सम्भल में छह, रामपुर में पांच, अमरोहा में छह व बिजनौर में 11 मतदान केंद्र बनाए गए थे। डीआईजी ने सभी जिलों के अफसरों के साथ बैठक कर मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए थे। इसी के आधार पर पूरे मंडल में 5000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। रविवार को सुबह आठ बजे से सभी केंद्रों में पुलिस की सख्ती के बीच मतगणना शुरू हो गई।
पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
मतगणना शुरू होने के साथ ही केंद्रों के बाहर पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। हालांकि मतगणना अव्यवस्थाओं के चलते शुरुआती दौर में धड़ाम हो गई। मतपेटियों को खोलने और फिर हर पद के मतपत्रों को अलग करने में काफी समय लग गया।
किसी ब्लाक में प्रत्याशी के नाम की सूची न पहुंचने से देरी हुई तो कहीं प्रत्याशी के चुनाव चिह्न की सूची न मिलने से काम शुरू होने में देरी हुई। वहीं इस गहमागहमी के माहौल के बीच मंडल भर के केंद्रों में कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ीं। रामपुर, मुरादाबाद और सम्भल में कई स्थानों पर हंगामा बढ़ने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
40 से अधिक मिले कोरोना संक्रमित
मतगणना में शामिल कर्मचारियों, प्रत्याशियों व एजेंटों की केंद्र पहुंचने पर कोविड जांच कराई गई। इसमें मुरादाबाद में 23 लोग संक्रमित मिले। जबकि रामपुर में 17 एजेंट/कर्मचारी संक्रमित मिले। रिपोर्ट आने के बाद तुरंत संक्रमित लोगों को केंद्र से हटवा दिया गया।
