नैनीतालः पंचायत प्रतनिधियों को फ्रंट लाइन वॉरियर किया जाए घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। विधायक संजीव आर्य ने ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत प्रतिनिधियों को फ्रंट लाइन वॉरियर्स घोषित कर प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन करने और अन्य सुविधाएं देने की मांग की है। उन्होंने इस बाबत शासन को पत्र भी लिखा है। विधायक आर्य ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर कहा कि कोविड-19 …

नैनीताल, अमृत विचार। विधायक संजीव आर्य ने ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत प्रतिनिधियों को फ्रंट लाइन वॉरियर्स घोषित कर प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन करने और अन्य सुविधाएं देने की मांग की है। उन्होंने इस बाबत शासन को पत्र भी लिखा है।

विधायक आर्य ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर कहा कि कोविड-19 महामारी की शुरूआत वर्ष 2020 से कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच गांव के जनप्रतिनिधि प्रवासियों को पंचायत भवन, सामुदायिक भवनों और स्कूलों में क्वारंटाइन करा रहे हैं। उनकी दवाओं, भोजन आदि का इंतजाम कर रहे हैं। इसलिए सरकार को इन्हें फ्रंट लाइन वॉरियर्स घोषित करना चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इन्हें फ्रंट लाइन वॉरियर्स घोषित करने के संग ही प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में संक्रमण की रोकथाम को ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत प्रतिनिधि विषम काम कर रहे हैं। जहां डॉक्टर्स नहीं हैं, उन क्षेत्रों में भी जनप्रतिनिधि आगे आए हैं। राज्य सरकार ने प्रवासियों के क्वारंटाइन से सैनिटाइजेशन की जिम्मेदारी भी इन्हीं को दी है। लिहाजा कोविड-19 प्रबंधन के लिए एक समुचित धनराशि दी जानी चाहिए।

संबंधित समाचार