बरेली: रेल कारखाना में कोरोना से एक सप्ताह से पांच की मौत
बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के रेल कारखाना में एक सप्ताह में पांच कर्मचारियों की मौत कोरोना से हो गई। करीब 25 कर्मचारी इन दिनों बीमार हैं। अधिकांश में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इज्जतनगर मंडल कारखाना में दो शिफ्टों में करीब 1700 कर्मचारी कार्य करते हैं। मंगलवार को इसमें से …
बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के रेल कारखाना में एक सप्ताह में पांच कर्मचारियों की मौत कोरोना से हो गई। करीब 25 कर्मचारी इन दिनों बीमार हैं। अधिकांश में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
इज्जतनगर मंडल कारखाना में दो शिफ्टों में करीब 1700 कर्मचारी कार्य करते हैं। मंगलवार को इसमें से दो और कर्मचारियों की मौत हो गई। इनमें एक सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) थे तो दूसरे परिचालक थे। दोनों की मौत से कारख़ाना में शोक की लहर दौड़ गई। कोरोना को लेकर रेल प्रशासन ने सभी रेल कर्मचारियों को 50-50 फीसदी कर्मचारियों के साथ कार्य करने के निर्देश दे दिए जिससे सभी कर्मचारी अब शिफ्ट के हिसाब से कार्य कर रहे हैं।
रेलवे कार्यालय में इन दिनों खौफ का मंजर इस कदर है कि अधिकांश अधिकारियों ने अपने कार्यालयों में लोगों के आने-जाने और मिलने पर भी रोक लगा दी है। एक हफ्ते में पांच मौतों से कारखाने में शोक का माहौल है।
