मुरादाबाद: बिना अनुमति प्रचार कर रहे दो वाहनों को पुलिस ने किया सीज, नौ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे पुलिस ने एक बार फिर लाकडाउन व आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बिना अनुमति प्रचार कर रहे दो वाहनों को सीज कर दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने नामजद करते हुए करीब 35 लोगों पर मामला दर्ज किया। जिसमें पुलिस ने नौ …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे पुलिस ने एक बार फिर लाकडाउन व आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बिना अनुमति प्रचार कर रहे दो वाहनों को सीज कर दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने नामजद करते हुए करीब 35 लोगों पर मामला दर्ज किया। जिसमें पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

पहला मामला मूंढापांडे थाना क्षेत्र के अफजलपुर भाईपुर का है। गांव निवासी रिजवान प्रधान पद के प्रत्याशी है। शनिवार को पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि प्रत्याशी अपने समर्थकों संग बाइक से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। प्रत्याशी व समर्थक लाकडाउन व आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। जिस पर दरोगा मनोज कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर दबिश दी। जिस पर प्रचार करने वाले आनन-फानन में फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक बाइक पकड़ने के साथ ही दो लोगों को दबोच लिया।

इस मामले में मूंढापांडे थाने में प्रत्याशी रिजवान समेत रजा बुल, गुल मोहम्मद, फिरोज, नाजिम, मोहम्मद अली,इमरान व साहिब को नामजद करते हुए करीब 28 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने रजाबुल व गुल मोहम्मद का गिरफ्तार कर दोनों का चालान कर दिया। बाइक को भी सीज कर दिया गया है।

वहीं दूसरा मामला भी मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ग्राम सत्तूनगला का है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग बिना अनुमति के स्कार्पियो गाड़ी से चुनाव-प्रचार कर रहे हैं। जिस पर दरोगा सुधीर कुमार ने दबिश दी। पुलिस ने मौके से सात लोगों को दबोचने के साथ ही प्रचार वाहन को सीज कर दिया। पुलिस के अनुसार इस मामले में रियासत हुसैन, मोहम्मद अनस, मोहम्मद खालिद, आसिम, जुबेर, आकिब और साने आलम के खिलाफ महामारी व आपदा प्रबंधन के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

 

संबंधित समाचार