काशीपुर: जनरल स्टोर के ताले तोड़ कर चोरों ने साफ की लाखों की नकदी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। जसपुर खुर्द गढ़वाल सभा में एक जनरल स्टोर के ताले तोड़कर चोर गल्ले में रखी करीब एक लाख रुपये की नकदी और सोने के कुंडल चोरी कर ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गढ़वाल सभा कालोनी निवासी अजय कुमार का जसपुर खुर्द …

काशीपुर, अमृत विचार। जसपुर खुर्द गढ़वाल सभा में एक जनरल स्टोर के ताले तोड़कर चोर गल्ले में रखी करीब एक लाख रुपये की नकदी और सोने के कुंडल चोरी कर ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गढ़वाल सभा कालोनी निवासी अजय कुमार का जसपुर खुर्द में लक्ष्मी जनरल स्टोर है। 21 अप्रैल को लॉकडाउन शुरू होने पर दोपहर दो बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह छह बजे टहलते हुए वह अपनी दुकान की ओर गया तो वहां शटर के ताले टूटे मिले। शटर उठाकर देखने पर दुकान के गल्ले का लॉ‌‌क टूटा मिला।

दुकान में एक लाख रुपये से अधिक की नकदी और एक जोड़ी सोने के कुंडल थे। कुंडल उसकी पत्नी ने सही करने के लिए दिए थे, लेकिन समय न मिल पाने के कारण वह कुंडल सुनार की दुकान पर नही दे सका था। चोर गल्ले से नकदी व कुंडल के अलावा एसबीआई बैंक का एक एटीमएम और पोस्ट ऑफिस का एक एटीएम चोरी कर ले गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए। आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जनरल स्टोर से चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ‌ली गई है।

संबंधित समाचार