बरेली: मुख्यमंत्री कार्यालय से सिफारिश पर आईसीयू में विधायक को मिला बेड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमित नवाबगंज के विधायक केसर सिंह गंगवार को रविवार की रात नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भी आसानी से आईसीयू में बेड नहीं मिला। रातभर उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में रहकर अपना इलाज कराया। सोमवार को विधायक की बेटी सोनम गंगवार ने सांसद धर्मेंद्र कश्यप के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप के जरिए …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमित नवाबगंज के विधायक केसर सिंह गंगवार को रविवार की रात नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भी आसानी से आईसीयू में बेड नहीं मिला। रातभर उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में रहकर अपना इलाज कराया। सोमवार को विधायक की बेटी सोनम गंगवार ने सांसद धर्मेंद्र कश्यप के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप के जरिए मुख्यमंत्री के ओएसडी अभिषेक कौशिक और प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य तक अपनी बात पहुंचवाई।

इसके बाद ओएसडी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने मामले का संज्ञान लेते हुए यथार्थ अस्पताल के निदेशक से बात की। शासन का दबाव पड़ने के बाद निदेशक ने विधायक के लिए आईसीयू में बेड रिजर्व किया।

सोनम गंगवार ने बताया कि उनके पिता की हालत में पहले से काफी सुधार है। ऑक्सीजन लेबल ठीक हो रहा है। बेहतर सुविधाओं से उनका इलाज चल रहा है। सोनम ने शासन-प्रशासन के अधिकारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। बताया कि जिलाधिकारी भी कई बार फोन कर कुशलक्षेम पूछ चुके हैं। वहीं, विधायक के बेटे विशाल गंगवार ने भी सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट शेयर करके मुख्यमंत्री का आभार जताया है। यह भी बताया कि उनके पिता अब ठीक हैं।

बता दें कि विधायक आठ दिन पहले पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान संक्रमित हो गए थे। उनका इलाज भोजीपुरा के एक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में चल रहा था लेकिन प्लाज्माथेरेपी न होने से विधायक की तबियत लगातार बिगड़ रही थी। प्लाज्माथेरेपी कराने को लेकर विधायक के परिजन अधिकारियों से बात कर चुके थे।

इसके बाद विशाल गंगवार ने फेसबुक पर लिखा कि ‘क्या यही है यूपी सरकार जो अपने विधायक का कोरोना का इलाज नहीं करा पा रही है। मैने कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय पर फोन किया लेकिन मजाल क्या कोई फोन उठा लिया गया हो’ विशाल की इस पोस्ट ने सरकार की व्यवस्थाओं को कठघरे में खड़ा कर दिया। आमजन में मैसेज गया कि जब कोरोना संक्रमित विधायक को ठीक से इलाज नहीं मिल रहा है आमजन को क्या इलाज मिल रहा होगा।

इसके बाद भाजपा नेताओं में भी खलबली मच गई। मामला सरकार तक पहुंचा। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय से विधायक को नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पत्र पहुंचा था।

संबंधित समाचार