बरेली: समितियों ने बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों की शुरू की निगरानी
बरेली, अमृत विचार। नगर विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन ने सोमवार को कोरोना से लड़ने के लिए बरेली नगर निगम की व्यवस्थाओं की ऑनलाइन समीक्षा की। इसमें मेयर उमेश गौतम व नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने मंत्री आशुतोष टंडन को बताया कि कोरोना के मरीजों पर नजर रखने और उन्हें चिन्हित करने के …
बरेली, अमृत विचार। नगर विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन ने सोमवार को कोरोना से लड़ने के लिए बरेली नगर निगम की व्यवस्थाओं की ऑनलाइन समीक्षा की। इसमें मेयर उमेश गौतम व नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने मंत्री आशुतोष टंडन को बताया कि कोरोना के मरीजों पर नजर रखने और उन्हें चिन्हित करने के लिए सभी 80 वार्डों में निगरानी समितियां सक्रिय हैं।
समितियों ने बाहर से आने वाले और संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी शुरू कर दी है। इसकी हर दिन रिपोर्ट भी तैयार हो रही है। इन निगरानी समितियों को कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए आक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर सहित दूसरे जरूरी उपकरण भी दिए गए हैं। साथ ही वार्डों में दवा का छिड़काव उनका नियमित सैनिटाइजेशन भी प्रारंभ कर दिया गया है।
मेयर ने बताया कि समितियों में पार्षद के साथ आशा वर्कर, कोटेदार, लेखपाल आदि को भी शामिल किया गया है। इसके बाद मरीजों की जांच के लिए जरूरी स्वास्थ्य उपकरण भी हैं। करीब 8000 दस्तानों के अलावा बड़ी संख्या में मास्क भी खरीदे गए हैं। इनका सफाई कर्मियों व अन्य लोगों को वितरण किया गया है। ये समितियां यह भी देख रही हैं कि कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में नियमों का अनुपालन होने के साथ कोई दूसरी दिक्कतें तो नहीं हो रही हैं। यह समितियां हर दिन अपनी रिपोर्ट भी दे रही हैं।
मेयर ने बताया कि सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन के लिए फायर बिग्रेड के साथ जलकल विभाग के वाहनों को भी लगाया गया है। दवा के छिड़काव के लिए प्रचुर मात्रा में सोडियम हाईपोक्योराइड का भी भंडारण कर लिया गया है। मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने, जनता की सहुलियत के लिए कोविड हेल्प डेस्क को सक्रिय रखने सहित कई और भी समीक्षाएं कीं।
अंत्येष्टि स्थलों को भी कराया गया सैनिटाइज
कोरोना से मौत के मामलों के बढ़ने के बाद नगर निगम प्रशासन ने अंत्येष्टि स्थलों को भी सैनिटाइज कराने का काम शुरू कर दिया है। मेयर उमेश गौतम ने मंत्री आशुतोष टंडन को ऑनलाइन समीक्षा में बताया कि शहर में सिटी श्मशान भूमि और संजयनगर अंत्येष्टि स्थल पर दवा का छिड़काव करके इन दोनों ही जगहों पर सैनिटाइजेशन कराया गया है। यह नियमित तौर से होगा। मेयर ने बताया कि संक्रमण को देखते हुए अंत्येष्टि स्थलों को भी सुरक्षित रखना बेहद जरूरी हो गया है।
“कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर निगम प्रशासन की व्यवस्था दुरुस्त है। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने ऑनलाइन समीक्षा में कोविड को लेकर व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली है।” -उमेश गौतम, मेयर
