बरेली: प्रधानी चुनाव जीतने की शर्त ने कराया पथराव, एक दर्जन घायल
बरेली, अमृत विचार। बरेली में हुए पंचायत चुनाव के मतदान के बाद गांव-गांव में झगड़े शुरू हो गए हैं। वोट की राजनीति गरमाने पर मारपीट शुरू हो गई है। देहात क्षेत्रों में प्रत्याशियों के समर्थकों में गोलियां तक चलने लगी हैं। भोजीपुरा में प्रधानी के चुनाव में हार जीत की शर्त लगाने के दौरान मारपीट …
बरेली, अमृत विचार। बरेली में हुए पंचायत चुनाव के मतदान के बाद गांव-गांव में झगड़े शुरू हो गए हैं। वोट की राजनीति गरमाने पर मारपीट शुरू हो गई है। देहात क्षेत्रों में प्रत्याशियों के समर्थकों में गोलियां तक चलने लगी हैं। भोजीपुरा में प्रधानी के चुनाव में हार जीत की शर्त लगाने के दौरान मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। पथराव में कई गाड़ियों को तोड़ दिया गया। जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और कार्रवाई शुरू कर दी है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया हाफिज गौटिया निवासी इंतजार अहमद ने बताया 15 तारीख को प्रधानी चुनाव में उसका भाई जैनुल चौधरी प्रधानी पद पर चुनाव लड़ा था। वहीं दूसरी पार्टी से मोहम्मद कमर गुड्डू प्रधानी पद पर खड़े हुए थे। आरोप है कि शनिवार की रात को मोहम्मद कमर गुड्डू के समर्थकों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि उसके बाद कहने लगे कि इस बार चुनाव हम जीत रहे हैं। इसी बात को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट के बाद जमकर लाठी-डंडे और पथराव हुआ।
इसमें इंतजार अहमद , अब्दुल खालिद , मोहम्मद साजिद, शकील अहमद , अब्दुल इकबाल अहमद , मुजब्बी, जलीस अहमद आदि लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वही कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया है। घायलों की तहरीर के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
