बरेली: नगर निगम का मेन गेट बंद, हर शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू
बरेली, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते केस के बीच नगर निगम परिसर में भी सख्ती बढ़ा दी गई है। शनिवार से नगर निगम का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। छोटे द्वार से पैदल व बाइक वालों को थर्मल स्क्रीनिंग के साथ रजिस्टर पर उनके नाम-पते नोट करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते केस के बीच नगर निगम परिसर में भी सख्ती बढ़ा दी गई है। शनिवार से नगर निगम का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। छोटे द्वार से पैदल व बाइक वालों को थर्मल स्क्रीनिंग के साथ रजिस्टर पर उनके नाम-पते नोट करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही यहां अधिकारी भी एक साथ ज्यादा लोगों को अपने ऑफिस में आने की इजाजत नहीं दे रहे हैं।
इसके अलावा कई कर्मचारियों ने अपने दफ्तर के बाद बल्लियां लगा ली हैं, ताकि वहां से आने वाले लोगों से उचित दूरी बनाए जा सके। बढ़ते कोरोना के खतरे की वजह से निगम का कामकाज भी प्रभावित होना शुरू हो गया है।
नगर निगम परिसर में आम दिनों में काफी भीड़ रहती है लेकिन एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसलिए नगर निगम में अधिकारियों ने भी काफी एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। शनिवार को नगर निगम के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है। साथ ही वहां निगरानी के लिए एक गार्ड की तैनाती कर दी गई है।
परिसर के अंदर ज्यादा भीड़भाड़ न एकत्र हो सके, इसके लिए कड़ाई कर दी गई है। छोटे द्वार से ही पैदल व बाइक से जाने वाले को प्रवेश दिया जा रहा है। लोगों के अंदर प्रवेश देने से पहले गेट पर ही थर्मन स्क्रीनिंग करने के साथ उनका पूरे नाम व पते का ब्योरा रजिस्टर पर दर्ज किया जा रहा है।
नगर आयुक्त अभिषेक आनंद के साथ कई और अधिकारियों के कार्यालयों में एक बार में दो-तीन लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा शिकायत प्रकोष्ठ सहित कई दूसरे कमरों में जहां पर लोगों का काफी आना-जाना रहता है, वहां भी ऐहतियात बरता जा रहा है। इसलिए वहां संक्रमण के खतरे को देखते हुए कर्मचारियों ने बाहर से आने वाले लोगों के साथ उचित दूरी बनाए रखने के लिए बल्लियां लगा ली हैं। कोरोना का खतरा बढ़ने के साथ निगम के कामकाज प्रभावित होने शुरू हो गए हैं। इससे निगम से संबंधित काम कराने आने वाले लोगों को असुविधा होनी शुरू हो गई है।
कर्मचारियों को लगाए गए कोरोना के टीके
गर निगम में कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के टीके लगाए के लिए हेल्पलाइन डेस्क शुरू हो गई है। शनिवार को भी यहां कई कर्मचारियों को कोरोना के टीके लगाए गए। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने हेल्प डेस्क कक्ष को देखकर वहां व्यवस्थाओं को चेक किया।
“कोरोना के बढ़ते देखते हुए बचाव करना जरूरी हो गया है। इसलिए निगम में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ उनके नाम-पते का रिकार्ड भी तैयार किया जा रहा है।” -अभिषेक आनंद, नगर आयुक्त
