देहरादून: प्रदेश में कोरोना रोकथाम को लेकर नयी एसओपी जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा। साथ ही देहरादून जनपद के अंतर्गत आने वाल क्षेत्रों में अप्रैल माह के प्रत्येक रविवार को प्रदेश भर में कोविड कर्फ्यू रहेगा जबकि अन्य जनपदों में केवल रविवार को पूर्ण कर्फ्यू रहेगा । प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन …

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा। साथ ही देहरादून जनपद के अंतर्गत आने वाल क्षेत्रों में अप्रैल माह के प्रत्येक रविवार को प्रदेश भर में कोविड कर्फ्यू रहेगा जबकि अन्य जनपदों में केवल रविवार को पूर्ण कर्फ्यू रहेगा । प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में संशोधिन करते हुए रात्रि कर्फ्यू के समय में बढ़ोतरी की है। पहली गाइडलाइन में रात्रि 10:30 से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू था जिसको संशोधित करते हुए प्रदेश सरकार ने रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी करने के निर्देश दिए हैं।

नगर निगम में आने वाले क्षेत्रों में प्रत्येक शनिवार व रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू रहेगा प्रदेश के अन्य जनपदों में भी प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक कोविड 19 कर्फ्यू लागू रहेगा। सरकारी व गैर सरकारी संस्थान शनिवार को भी खुले रहेंगे मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आदेश जारी करते हुए बताया कि इसके अलावा धार्मिक राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों में व्यक्तियों की संख्या 200 से अधिक नहीं रहेगी। सार्वजनिक वाहन 50% यात्री संस्था के साथ संचालित होंगे । सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, बार, जिम 50% संस्था के साथ संचालित होंगे। कोचिंग सेंटर, स्विमिंग पूल, स्पा पूर्ण से बंद रहेंगे।