किच्छा: गेहूं के खेत में गिरी हाईटेंशन तार, कई एकड़ फसल जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

किच्छा, अमृत विचार। विद्युत पोल से डंपर टकराने के बाद हाईटेंशन की तार टूट कर गेहूं के खेत में गिर गई। तार टूटने के बाद खेत में खड़ी गेहूं की फसल को आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते कई एकड़ फसल जलकर खाक …

किच्छा, अमृत विचार। विद्युत पोल से डंपर टकराने के बाद हाईटेंशन की तार टूट कर गेहूं के खेत में गिर गई। तार टूटने के बाद खेत में खड़ी गेहूं की फसल को आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते कई एकड़ फसल जलकर खाक हो गई । घटना की जानकारी से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने कई ट्रैक्टरों के माध्यम से आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार ग्राम आजाद नगर में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी दौरान मौके पर बजरी लेकर पहुंचे एक डंपर चालक ने बजरी उतारने के बाद लापरवाही से वाहन चलाते हुए हाईटेंशन तार के पोल को टक्कर मार दी।

तेज गति से विद्युत पोल में टक्कर लगने के बाद हाईटेंशन की तीनों तारे टूट कर खेत में गिर गई । खड़ी फसल में हाईटेंशन तार गिरने से खेत में खड़ी फसल में आग लग गई  तेज हवा के कारण कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते करीब 7 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई । घटना की सूचना पर पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार कोली, व्यापारी नेता प्रदीप पुजारा, जगदीश अरोरा, सागर बैरागी, ओमप्रका, गणेश बैरागी सहित तमाम लोग मौके पर पहुंचे और करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर के माध्यम से खेत को जोतकर आग पर काबू पाया।

ग्रामीणों के अनुसार ग्राम आजाद नगर निवासी मोहन लाल पुत्र करमचंद की 5 एकड़ तथा राधेश्याम पुत्र पारसनाथ की 2 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। घटना के बाद क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई और डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

संबंधित समाचार