हल्द्वानी: रात्रि कर्फ्यू की वजह से दिल्ली की दस बसों पर लगी रोक, रोडवेज को लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस कारण जिन राज्यों में कर्फ्यू की घोषणा की गई है, वहां से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में लगे कर्फ्यू के कारण रोडवेज की दस बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। फलस्वरूप परिवहन …

हल्द्वानी, अमृत विचार। देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस कारण जिन राज्यों में कर्फ्यू की घोषणा की गई है, वहां से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में लगे कर्फ्यू के कारण रोडवेज की दस बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। फलस्वरूप परिवहन निगम को रोजाना लाखों का नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों की तादाद में आई कमी

हल्द्वानी बस स्टेशन से रोजाना 18 बसों का दिल्ली के लिए किया जाता है। इसके अलावा आधा दर्जन अनुबंधित बसों को भी इस रूट पर चलाया जाता है। इन बसों में यात्रियों की तादाद पर्याप्त रहती है, लेकिन वर्तमान के दिनों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सहित अन्य राज्यों में रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

इस कारण यात्रियों की संख्या में भी भारी गिरावट आई है। इसको देखते हुए विभाग ने 10 बसों के संचालन पर रोक लगा दिया है। स्टेशन प्रभारी इंद्रा भट्ट ने बताया कि फिलहाल कुल छह बसों का ही संचालन किया जा रहा है। उधर, महामारी के भय के कारण यात्रियों की तादाद में भी काफी कमी आई है। स्थिति यह है कि चलाई जा रही बसों में भी पर्याप्त सवारियां भी नही हो पा रही है। जिस कारण विभाग को रोजाना तीन लाख से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ रहा है।

कुंभ में भेजी गई एक दर्जन बसें

कुंभ मेले में भक्तों की यातायात सुविधाओं को देखते हुए यहां से एक दर्जन बसों को शासन के निर्देश पर हरिद्वार भेज दिया गया। स्टेशन प्रभारी इंद्रा भट्ट का कहना है कि बसों को भेजे जाने से यहां की व्यवस्थाओं पर कोई असर नही पड़ा है क्यों की यात्रियों की संख्या में दिन प्रतिदिन कमी आती जा रही है।

संबंधित समाचार