बरेली: चौपुला चौराहा से पटेल चौक का रास्ता खुला, दौड़े वाहन

बरेली, अमृत विचार। कई महीनों के बाद चौपुला चौराहे से पटेल चौक का रास्ता खोल दिया गया है। इससे वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। अब किला की ओर से आने वाले वाहन पटेल चौक और बिहारीपुर की तरफ जाने लगे हैं और अन्य वाहन पुलिस लाइन की ओर जा रहे हैं। जल्द ही …
बरेली, अमृत विचार। कई महीनों के बाद चौपुला चौराहे से पटेल चौक का रास्ता खोल दिया गया है। इससे वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। अब किला की ओर से आने वाले वाहन पटेल चौक और बिहारीपुर की तरफ जाने लगे हैं और अन्य वाहन पुलिस लाइन की ओर जा रहे हैं। जल्द ही पुलिस लाइन की तरफ से वाहन किला की ओर भेजे जाएंगे और किला की ओर से आने वाले वाहन पटेल चौक की तरफ से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
चौपुला फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 1 दिसंबर 2020 से शुरू हुआ था। ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन पहले 30 नवंबर से रेलवे कॉलोनी से रूट डायवर्जन किया था। चौपुला चौराहा पर निर्माण कार्य की वजह से सुभाषनगर व आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत हुई थी और रोजाना जाम लग रहा था।
फ्लाईओवर निर्माण के लिए 75 दिन का ब्लॉक लिया गया था लेकिन समय पर कार्य पूरा नहीं हो सका। ऐसे में पुलिस ने अधूरे काम के बीच से फ्लाईओवर के नीचे से वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया। मौजूदा समय में चौकी चौराहा से पुलिस लाइन होते हुए चौपुला की तरफ वाहनों के जाने पर रोक है। वाहनों को रेलवे जंक्शन, माल गोदाम रोड, चौपुला चौराहा होकर भेजा जा रहा है। किला की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन, ऑटो व बाइक सवारों को फ्लाईओवर के नीचे से पुलिस लाइन की तरफ गुजारा जा रहा।
इधर ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिनेश पांडेय ने बताया कि बाइक सवार जहां रास्ता मिल रहा है, वहां से निकल जा रहे हैं। चौराहे पर पिलर बनने और लिंटर पड़ने के बाद पटेल चौक की तरफ जाने वाले रास्ते को भी फ्लाईओवर पर लिंटर डालकर जोड़ दिया गया है। इसकी वजह से वाहन बिहारीपुर और पटेल चौक की तरफ जाने लगे हैं। हालांकि अभी कुछ काम बाकी और नीचे रास्ता भी बराबर नहीं है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जल्द ही किला की ओर से आने वाले सभी वाहनों को पटेल चौक के रास्ते भेजा जाएगा। इसके अलावा चौकी चौराहा की तरफ से आने वाले वाहनों को पुलिस लाइन, चौपुला चौराहा होते हुए किला की ओर भेजा जाएगा।
जंक्शन रोड पर खुदाई से बढ़ेगी परेशानी
जंक्शन रोड पर सीवर लाइन डालने का काम पहले ही पूरा हो चुका है। माल गोदाम रोड पर भी काम हो चुका है लेकिन जल निगम एक बार फिर से जंक्शन रोड पर 200 मीटर तक खुदाई करने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से फोन पर संपर्क भी किया गया है लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने लिखित में खुदाई की जानकारी देने के लिए कहा है, ताकि पहले से ही रूट डायवर्जन किया जा सके।
सिटी स्टेशन रोड पर काम की सुस्त रफ्तार
सिटी स्टेशन से जसौली तक सीवर लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन काफी समय बाद भी काम पूरा नहीं हुआ है। जबकि काम 31 मार्च तक पूरा करना था। कई दिनों से काम बंद पड़ा था लेकिन इसे फिर से शुरू कर दिया गया है। इस रास्ते पर भी वाहन चालकों को रोजाना परेशानी होती है, क्योंकि सिटी श्मसान भूमि और किला क्रासिंग पर जाम लग रहा है।
श्मशान भूमि क्रासिंग पर खुदाई तो कर दी गई है लेकिन दोनों तरफ रास्ते को बराबर नहीं किया है। सड़क उखड़ी होने से पानी भी भरा हुआ है। ट्रेन गुजरती है तो एक ही लेन में दोनों तरफ से वाहन खड़े हो जाते हैं। इसकी वजह से लंबा जाम लग जाता है। सिटी स्टेशन रोड पर दूसरी लेन भी उखड़ी पड़ी है। इसकी वजह से भी वाहनों की रफ्तार स्लो हो जाती है।