कुशीनगर: शव जलाने की हो रही थी तैयारी, पुलिस ने चिता से उठवायी लाश, पति हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कुशीनगर, अमृत विचार। जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के तरयाखास गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजन आनन-फानन चिता सजाकर शव जलाने की तैयारी कर रहे थे। तभी मृतका के मायके वालों ने हत्या की बात करते हुए हंगामा शुरू कर घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पाकर …

कुशीनगर, अमृत विचार। जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के तरयाखास गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजन आनन-फानन चिता सजाकर शव जलाने की तैयारी कर रहे थे। तभी मृतका के मायके वालों ने हत्या की बात करते हुए हंगामा शुरू कर घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची तरयासुजान पुलिस ने चिता से शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका के पति को हिरासत मे ले लिया।

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के तरयासुजान के टोला खास निवासी रमाशंकर की 32 वर्षीय पत्नी सुमन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने दाह संस्कार के लिए गांव के ही मुक्तिधाम पर शव को ले जाकर प्रक्रिया शुरू कर दी। इस दौरान बिहार के भठवा निवासी महिला के घरवालों ने मौके पर पहुंचकर महिला की हत्या किए जाने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया।

हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची तरयासुजान पुलिस ने शव को चिता से उतार कर अपने कब्जे में ले लिया। बिहार के कुचायकोट थाना के भठवा निवासी महिला के भाई अमरेश प्रसाद के तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति रमाशंकर को हिरासत में लेने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। तरयासुजान पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार