उन्नाव: सांसद साक्षी महाराज के करीबी राकेश लोधी सपा में शामिल
उन्नाव, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी एक साल बाकी है लेकिन राजनीतिक दलों में उठापटक का दौर अभी से शुरू हो गया है। शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में विभिन्न दलों के बड़े नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। जिसमें जनपद उन्नाव …
उन्नाव, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी एक साल बाकी है लेकिन राजनीतिक दलों में उठापटक का दौर अभी से शुरू हो गया है। शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में विभिन्न दलों के बड़े नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। जिसमें जनपद उन्नाव की पुरवा विधानसभा सीट से पूर्व भाजपा प्रत्याशी राकेश चन्द्र उर्फ उत्तम लोधी शामिल हैं।
सांसद साक्षी महाराज के करीबी माने जाने वाले राकेश चन्द्र ने अखिलेश यादव की मौजूद में सपा का दमन थाम लिया। इससे पहले राकेश चन्द्र लोधी बहुजन समाज पार्टी में भी रह चुके हैं। सूत्रों की माने तो उन्हें सांसद साक्षी महाराज ही भाजपा में लेकर आए थे और वो उनके बेहद करीबी थे।
