बरेली: महाविद्यालय में आकर शिक्षकों को लेनी होंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर कुलपति ने 20 अप्रैल तक विश्वविद्यालय परिसर व महाविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं। ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान शिक्षकों को महाविद्यालय में उपस्थित होकर पढ़ाना होगा। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी महाविद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए हैं। महाविद्यालय में …

बरेली, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर कुलपति ने 20 अप्रैल तक विश्वविद्यालय परिसर व महाविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं। ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान शिक्षकों को महाविद्यालय में उपस्थित होकर पढ़ाना होगा। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी महाविद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए हैं। महाविद्यालय में उपस्थिति न होने पर शिक्षकों का वेतन रोका जा सकता है।

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा. राजेश प्रकाश ने बताया कि शासन से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश हैं। ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन को लेकर अन्य निर्देश आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीते वर्ष जब कोरोना का प्रकोप बढ़ा था तो सभी महाविद्यालयों को बंद कर दिया गया था। सिर्फ ऑनलाइन कक्षाओं को संचालित करने के निर्देश थे लेकिन कई महाविद्यालयों ने ऑनलाइन कक्षाओं के इंतजाम नहीं किए।

ऑनलाइन कक्षाओं के नाम पर एक-दो यूट्यूब चैनल बनाकर कुछ लेक्चर अपलोड कर दिए। इसकी वजह से छात्रों का पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो सका। उसके बाद ऑफलाइन कक्षाएं संचालित हुईं लेकिन कुछ महीने बाद फिर से हालात बिगड़ गए तो फिर से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के आदेश दिए गए हैं। मई में मुख्य परीक्षाएं होंगी। अभी तक पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में ऑनलाइन कक्षाओं में भी हीलाहवाली की गई तो छात्रों के परीक्षा परिणाम पर भी असर पड़ सकता है।

बरेली कॉलेज के प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि शिक्षक महाविद्यालय में आकर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करें। सभी को यू ट्यूब चैनल बनाने के भी निर्देश दिए हैं। कुछ विभागों ने चैनल बना भी लिए हैं। गूगल मीट के जरिए भी छात्रों को जोड़ा जा रहा है।

संबंधित समाचार