त्रिलोकपुर: शादी में गया था व्यापारी का परिवार, घर के ताले तोड़ चोरों ने कर दिए जेवर और नगदी साफ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

त्रिलोकपुर। चाय पत्ती व्यापारी के घर अज्ञात चोरों ने घर के आधा दर्जन ताले तोड़ कर नगदी समेत करीब पांच लाख के गहने चोरी कर लिए। पीड़ित परिवार शादी समारोह में गया था। पुलिस को मामले तहरीर दी गयी है मुकदमा दर्ज नही हक सका है। घटना थाना जंहागीराबाद इलाके के फैजुल्लागंज (भट्ठा) की है। …

त्रिलोकपुर। चाय पत्ती व्यापारी के घर अज्ञात चोरों ने घर के आधा दर्जन ताले तोड़ कर नगदी समेत करीब पांच लाख के गहने चोरी कर लिए। पीड़ित परिवार शादी समारोह में गया था। पुलिस को मामले तहरीर दी गयी है मुकदमा दर्ज नही हक सका है। घटना थाना जंहागीराबाद इलाके के फैजुल्लागंज (भट्ठा) की है।

यंहा के निवासी मो. ताहिर कई ब्रांड की चाय पत्ती के व्यापारी है। गुरुवार को थाना मसौली के कस्बा शाहवपुर निवासी अपने साढ़ू अकबाल के घर शादी समारोह में पूरा परिवार गया था। शुक्रवार को सूबह मोहल्लावासियों उनके घर में चोरी होने की बात बताई।

पांच लाख का हुआ नुकसान
पीड़ित मो. ताहिर की पत्नी सैयदा के मुताबिक सोने का हार, झुमकी, बाली, टीका नथनी, कई जोड़ी पायल समेत कई छोटे बड़े गहनो के अलावा नगदी के रूप में एक लाख 90 हजार रूपये चोर उठा ले गये। खास बात ये है की काफी बड़े घर मे कई कमरे हैं। चोरो ने घर मे घुसने के बाद सिर्फ उसी कमरे का ताला तोड़ा, जंहा परिवार की गृहस्थी थी और पैसे गहने आदि रखे थे। अन्य किसी कमरे में तोड़फोड़ करके प्रवेश नही किया। इससे जाहिर होता है कि घटना की साजिश रचने वाला पीड़ित के परिवार का कोई जानकार ही रहा होगा।

6 ताले तोड़ कर हुई घटना
दो मंजिला घर के मुख्य गेट पर दो दरवाजे हैं जिसमे काफी मोटे दराजी ताले लगे थे। घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर होने का कयास लगाए जा रहे हैं। क्योंकि जिस अंदाज से दराजी तले तोड़े और दरवाजे पर लगे हुक उखाड़े गए उस काम को कोई आम आदमी नही कर सकता।

घर में घुसने के बाद नीचे कमरों को न जाकर चोरों ने दूसरी मंजिल पर जाकर मुख्य कमरे का ताला तोड़ा। अंदर बड़ी अलमारी और लॉकर के अलावा 4 बक्शों का ताला तोड़कर गहने और नगदी के अलावा सिर्फ एक घड़ी ले गये। बाकी सामान सुरक्षित है।

इस बाबत थानाध्यक्ष दर्शन यादव ने बताया की घटना में कोई परिचित व्यक्ति भी शामिल लगता है। घटना की जांच करायी जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। देर शाम तक मुकदमा दर्ज नही किया जा सका है।

संबंधित समाचार