हल्द्वानी: नैनीताल में नौ माह छह दिन बाद फिर से शुरू हुई कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग
हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जनपद में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जिला प्रशासन ने नौ माह छह दिन बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने का फैसला किया है। इससे पूर्व तीन जुलाई 2020 को तत्कालीन डीएम सविन बंसल ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के निर्देश दिए थे। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कोविड-19 का प्रकोप एक …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जनपद में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जिला प्रशासन ने नौ माह छह दिन बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने का फैसला किया है। इससे पूर्व तीन जुलाई 2020 को तत्कालीन डीएम सविन बंसल ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के निर्देश दिए थे।
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कोविड-19 का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है। राज्य व जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गुणात्मक वृद्धि हो रही है। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्टडी के दौरान सामने आया है कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग नहीं हो पाने से कोविड-19 संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोग अन्य लोगों को कोरोना संक्रमित कर रहे हैं क्योंकि इन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं होते है इसलिए ये जांच से बच जाते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों की गुणात्मक तौर पर बढ़ोत्तरी होती है।
इसके लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तरुण टम्टा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जो कोरोना संक्रमित मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की मॉनीटरिंग करेंगे। ट्रेसिंग के लिए आईआरटी व वीआरटी टीमों को दिशा निर्देश देंगे।
सूचना मिलते ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू करें वीआरटी सीआरटी
डीएम गर्ब्याल ने बताया कि कोरोना कंट्रोल रूम से कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी जैसे नाम, उम्र, पता, निकटतम सीएचसी व पीएचसी और नोडल अधिकारी को दी जाए। यदि कोरोना संक्रमित मरीज की सूचना किसी भी माध्यम से मिले, उक्त क्षेत्र की वीआरटी व सीआरटी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू की जाए। इसमें जरूरत पड़ने पर ब्लॉक कर्मचारियों, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, पटवारी, लेखपाल, पुलिस कर्मचारियों की मदद भी ली जा सकती है लेकिन यह कर्मी सिर्फ सहयोगी होंगे। मेन काम वीआरटी व सीआरटी को ही करना होगा। यह जिम्मेदारी सीआरटी व वीआरटी की होगी कि जिस दिन कोरोना संक्रमित मरीज की सूचना मिले उसी दिन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू की जाए। साथ ही इसकी सूचना कंट्रोल रूम व नोडल अधिकारी को दी जाए।
किसी क्षेत्र में एक से अधिक मरीज मिलने पर आईआरटी करेगी मदद
डीएम गर्ब्याल ने बताया यदि किसी क्षेत्र में एक ही दिन में एक से अधिक कोरोना मरीज मिलते हैं तो कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में सीआरटी व वीआरटी को देरी हो सकती है इसलिए ऐसे में आईआरटी की जिम्मेदारी होगी कि वह सीआरटी व वीआरटी को सहायता उपलब्ध कराएं।
