बरेली: महाविद्यालयों में 20 अप्रैल तक सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं होंगी संचालित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों में 20 अप्रैल तक सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित होंगी। भौतिक कक्षाओं पर पूरी तरह से बंद रहेंगी। कुलपति प्रो. केपी सिंह के आदेश पर कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने विश्वविद्यालय परिसर के विभागाध्यक्षों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं। कुलसचिव ने …

बरेली,अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों में 20 अप्रैल तक सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित होंगी। भौतिक कक्षाओं पर पूरी तरह से बंद रहेंगी। कुलपति प्रो. केपी सिंह के आदेश पर कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने विश्वविद्यालय परिसर के विभागाध्यक्षों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

कुलसचिव ने बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा और संभल के जिलाधिकारियों को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचना भेजी है।

बता दें कि शासन ने 1 अप्रैल को विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों में भौतिक कक्षाओं के संचालन का निर्णय कुलपति की संस्तुति के बाद जिलाधिकारी को दिया था। शासन के दिशा-निर्देशों के तहत कुलपति के आदेश पर कुलसचिव ने 5 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर के सभी विभागाध्यक्षों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों, प्रबंधकों व सचिवों से दो दिन में फीडबैक मांगा था।

इसी फीडबैक के आधार पर गुरुवार को कुलपति ने 20 अप्रैल तक सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा शासन के निर्देशों के तहत पूर्व से जारी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी और कोविड 19 के नियमों का पालन करना होगा।

संबंधित समाचार