हल्द्वानी: जंगल की आग को लेकर डिविजन कार्यालय में बनाया गया मास्टर कंट्रोल रूम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जंगलों में लगातार बढ़ती आग के मद्देनजर हल्द्वानी वन डिविजन ने कमर कस ली है। फायर वॉचरों की नियुक्ति, मास्टर कंट्रोल रूम शिफ्टिंग और जंगलों में तैनात कर्मचारियों को राशन व संसाधन वगैरह मुहैया करा दिया गया है। वन अधिकारियों के अनुसार हल्द्वानी वन डिविजन में दावानल को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जंगलों में लगातार बढ़ती आग के मद्देनजर हल्द्वानी वन डिविजन ने कमर कस ली है। फायर वॉचरों की नियुक्ति, मास्टर कंट्रोल रूम शिफ्टिंग और जंगलों में तैनात कर्मचारियों को राशन व संसाधन वगैरह मुहैया करा दिया गया है।
वन अधिकारियों के अनुसार हल्द्वानी वन डिविजन में दावानल को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

तकरीबन 63 हजार वर्ग किमी जंगलों में फैली वन डिविजन नंधौर वन्यजीव अभ्यारण्य को लेकर संवेदनशील हो जाती है। इसी के मद्देनजर आग बुझाने के लिए 106 फायर वॉचरों की नियुक्ति कर दी गई है। वन डिविजन का फायर मास्टर कंट्रोल रूम छकाता रेंज से शिफ्ट कर डिविजन कार्यालय में बना दिया गया है। यहां वनाग्नि की सूचनाएं लेने के लिए 24 घंटे कर्मचारियों की शिफ्टवार तैनाती की गई है। जंगलों में तैनात वन कर्मचारियों, वॉचरों के लिए राशन, जूते, हेलमेट व अन्य उपकरण मुहैया करा दिए गए हैं। इसी के साथ ही डीएफओ व एसडीओ भी दावानल की मॉनीटरिंग स्वयं कर रहे हैं।

वनाग्नि बुझाने के लिए 106 फायर वॉचर की तैनाती की गई है। जंगलों में कैंप करने वाले कर्मियों के लिए राशन मुहैया कराए हैं और मास्टर कंट्रोल रूम भी डिविजन कार्यालय में बना दिया है, जहां 24 घंटे वनाग्नि की सूचनाएं ली जा रही हैं।
कुंदन कुमार, डीएफओ हल्द्वानी वन डिविजन