बरेली: किला पुलिस ने पकड़ा पांच लाख का चाइनीज मांझा
बरेली, अमृत विचार। पुलिस ने पांच लाख रुपये का मांझा समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में जेल भेज दिया। बता दें कि पूर्व में मांझा से कई लोग घायल हो चुके हैं। इसके बाद भी शहर में खुलेआम मांझा की बिक्री …
बरेली, अमृत विचार। पुलिस ने पांच लाख रुपये का मांझा समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में जेल भेज दिया। बता दें कि पूर्व में मांझा से कई लोग घायल हो चुके हैं। इसके बाद भी शहर में खुलेआम मांझा की बिक्री हो रही है। सोमवार को बारादरी पुलिस ने मांझा और पतंग समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
चाइनीज मांझा की बिक्री शहर में खुलेआम हो रही है। इससे आए दिन लोग घायल हो रहे हैं। इसके बाद भी इस पर पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है। वहीं, पतंगबाज भी चाइनीज मांझे का ही उपयोग कर रहे हैं। किला और बारादरी इलाके में चाइनीज मांझे की तस्करी जमकर हो रही है। किला पुलिस को जानकारी हुई कि चांद मस्जिद के पास भारत काईट स्टोर के नाम से दुकान है। जहां से चाइना मांझे की सप्लाई की जा रही है। सूचना पर इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी, एसआई जितेन्द्र, एसआई सनी, एसआई अजय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अपना नाम किला मोहल्ला रेती निवासी इरशाद मियां व नक्श बंदियान निवासी फराज बताया है। आरोपियों के पास से पुलिस को 10 पेटी चाइना मांझे की 630 चरखी बरामद हुई हैं जिनकी कीमत पांच लाख रुपये है। इनमें कोबरा गोल्ड, हीरो प्लस, सेवेन स्टार कंपनी के मांझा शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत एनजीटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। इससे पहले बारादरी पुलिस ने रविवार रात को भी मांझा पकड़ा था। पुलिस ने सात आरोपियों के कब्जे से करीब 15 चरखी मांझा और भारी मात्रा में पतंगें पकड़ी थीं। पुलिस ने बताया कि आरोपी पतंगों को शर्त लगाकर उड़ाते थे। इसमें उन्हें कमाई होती थी। सभी आरोपी जेल में हैं।
