सितारगंज: खनन माफियाओं ने साधुनगर में प्रशासनिक टीम को बनाया बंधक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सितारगंज, अमृत विचार। साधुनगर की कैलाश नदी में छापा मारने गयी तहसीलदार की टीम को खनन माफियाओं ने बंधक बना लिया। तीन अफसरों की टीम को माफिया और उनके समर्थक काफी देर तक रोके रहे। इस दौरान अफसरों से अभद्रता की गई। माफियाओं ने टीम को खनन वाहन भी जब्त नही करने दिया। खनन माफियाओं …

सितारगंज, अमृत विचार। साधुनगर की कैलाश नदी में छापा मारने गयी तहसीलदार की टीम को खनन माफियाओं ने बंधक बना लिया। तीन अफसरों की टीम को माफिया और उनके समर्थक काफी देर तक रोके रहे। इस दौरान अफसरों से अभद्रता की गई।

माफियाओं ने टीम को खनन वाहन भी जब्त नही करने दिया। खनन माफियाओं के दुस्साहस के बाद प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। हालांकि इस गंभीर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। छापामार टीम ने अभी तक मामले की शिकायत नही दी है।
मंगलवार की सुबह अवैध खनन की सूचना पर तहसीलदार परमेश्वरी लाल, नायब तहसीलदार यशपाल सिंह, कानूनगो फूल सिह साधुनगर खनन क्षेत्र में पहुंचे।

कैलाश नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था। बताया जाता है कि माफियाओं ने टीम को देखते हुये खनन कार्य में जुटे दर्जनों वाहनों को नदी से निकालकर गांव की तरफ दौड़ा दिया। टीम वाहनों के पीछे गांव पहुंच गई। आरोप है कि यहां खनन माफिया, उनके समर्थकों ने तहसीलदार की टीम को घेर लिया। आरोपियों ने टीम के सदस्यों से अभद्रता की। काफी गहमा-गहमी के बाद अफसर माफियाओं के चंगुल से जान बचाकर निकले।

नायब तहसीलदार यशपाल सिंह ने बताया कि साधुनगर स्थित कैलाश नदी से लगातार अवैध खनन की शिकायते मिल रहीं थी | इसपर टीम साधुनगर स्थित खनन क्षेत्र में  अवैध खनन का छापा मारने पहुंची । इस दौरान कुछ खनन कारोबारियों ने उन्हें घेर लिया और विरोध करने लगे। मामले में अभी पुलिस को तहरीर नही है।

साधुनगर खनन क्षेत्र में जंगलराज
साधुनगर की कैलाश नदी में खनन माफियाओं का जंगलराज कायम है। अवैध खनन रोकने के लिये नदी किनारे पुलिस चौकी भी बनाई गई है। इसके बावजूद खनन माफिया का तहसीलदार की टीम पर इस तरह की घेराबंदी ने कई सवाल खड़े कर दिये है। इससे संभावना बनी हुई है कि माफियाओं को पुलिस का कोई डर नही है। माफिया पुलिस पर हावी है।

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति