बागेश्वर : अराजक तत्वों ने की एसओजी कर्मचारी के साथ मारपीट
बागेश्वर, अमृत विचार। विभागीय कार्य से बागेश्वर से बैजनाथ जा रहे स्पेशल आपरेशन ग्रुप के सिपाही के साथ फटगली के पास चार युवकों ने मारपीट की। इतना ही नहीं इसके बाद चारों ने सिपाही के उपर वाहन चलाने का भी प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस व एसओजी की टीम वहां पहुंची। तब तक आरोपी …
बागेश्वर, अमृत विचार। विभागीय कार्य से बागेश्वर से बैजनाथ जा रहे स्पेशल आपरेशन ग्रुप के सिपाही के साथ फटगली के पास चार युवकों ने मारपीट की। इतना ही नहीं इसके बाद चारों ने सिपाही के उपर वाहन चलाने का भी प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस व एसओजी की टीम वहां पहुंची। तब तक आरोपी फरार हो गए। लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार स्पेशल आपरेशन ग्रुप के सिपाही राजेश भटट विभागीय कार्य से अपने निजी वाहन से रविवार की सायं बैजनाथ जा रहे थे। तभी फटगली के समीप चार युवकों ने उसे देख लिया और रोक लिया तथा अकारण मारपीट कर दी। आरोप है कि युवकों ने एसओजी के सिपाही के साथ लात घूंसों से मारपीट की इस बीच युवकों ने लाठी डंडे व पत्थर से भी उसे मारा।
स्थानीय ग्रामीणों ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी जिस पर कोतवाल डीएल वर्मा पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे तथा एसओजी की टीम भी वहां पहुंची तथा घायल सिपाही को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया। पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वालों की शिनाख्त बमराड़ी निवासी बलवंत नगरकोटी तथा फटगली निवासी संजय, कृष्णा,विशाल के रूप में हुई है।
कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि इनके द्वारा लंबे समय से राहगीरों के साथ मारपीट की जा रही है। ग्रामीण भी इनके आतंक से परेशान थे परंतु किसी ने इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटाई। कहा कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, वाहन चलाकर जानलेवा हमले का प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
