देहरादून: प्रोफेसर से अभद्र व्यवहार करने पर सिपाही निलम्बित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के देहरादून में एक प्रोफेसर से अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पर एक आरक्षी (सिपाही) को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने निलम्बित करने का आदेश दिया है। साथ ही, प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने के भी निर्देश दिये हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिनांक 31 मार्च को डीजीपी अशोक कुमार को …

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के देहरादून में एक प्रोफेसर से अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पर एक आरक्षी (सिपाही) को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने निलम्बित करने का आदेश दिया है। साथ ही, प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने के भी निर्देश दिये हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिनांक 31 मार्च को डीजीपी अशोक कुमार को एक प्रोफेसर ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत प्रेषित की। जिसमें उल्लेख किया गया था कि एक संदिग्ध व्यक्ति उनके घर के आसपास पड़ा हुआ था, जो लगभग 15 मिनट से नहीं मिल रहा था। इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई।

कंट्रोल रूम द्वारा उक्त सूचना को थाना पटेलनगर को देकर मोबाइल नंबर देते हुए बताया गया कि यह आप से संपर्क करेंगे। कुछ समय पश्चात मोबाइल धारक सिपाही द्वारा उनसे फोन पर संपर्क किया गया। उनके द्वारा जब संदिग्ध पड़े व्यक्ति को चेक करने के लिए बोला गया, तो उक्त कांस्टेबल ने उनसे दुर्व्यवहार करते हुए कोविड आदि का बहाना कर मना कर दिया।

डीजीपी ने प्रकरण की प्रारम्भिक जांच करायी तो आरोप सही पाये गए। इस पर सम्बन्धित सिपाही को निलम्बित करने के निर्देश दिए गए। डीजीपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी में ढिलाई बरतेगा उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने पुलिस अधीक्षक, नगर, देहरादून से उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराते हुए 15 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को निर्देशित किया है।

संबंधित समाचार