लखनऊ: बिल जमा करने को कहा तो अधिवक्ता ने जूनियर इंजीनियर को दीं गालियां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मध्यांचल निगम के लेसा में अवर अभियंताओं के साथ आए मारपीट और गालियां देने के मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद भी यूपीपीसीएल प्रबंधन की ओर से अभियंताओं की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। जिससे डिप्लोमाधारी जूनियर इंजीनियरों में दहशत का माहौल है। अमूमन दबंग उपभोक्ताओं की ओर …

लखनऊ। मध्यांचल निगम के लेसा में अवर अभियंताओं के साथ आए मारपीट और गालियां देने के मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद भी यूपीपीसीएल प्रबंधन की ओर से अभियंताओं की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। जिससे डिप्लोमाधारी जूनियर इंजीनियरों में दहशत का माहौल है।

अमूमन दबंग उपभोक्ताओं की ओर से मारपीट या गाली गलौज की घटनाएं जूनियर इंजीनियरों के साथ ही हो रही हैं। बावजूद इसके उच्चाधिकारी इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ऐसे में पीड़ित अभियंताओं और जूनियर इंजीनियर संगठन ने चेतावनी दी है कि इस तरह की घटनाओं को रोका नहीं गया तो हम कार्यबहिष्कार करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

बकाया भुगतान करने पर दीं गालियां
शनिवार को वृंदावन की कनेक्शन विच्छेदन टीम उपभोक्ता ममता आचार्य के यहां पहुंची। टीम ने बकाया भुगतान के लिए कहा, इस पर उपभोक्ता अधिवक्ता सुनील कुमार लोधी ने जूनियर इंजीनियर अरविंद कुमार को गालियां देनी शुरू कर दीं। इस दौरान उपभोक्ता ने अरविंद को करीब पांच मिनट तक फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां दीं। इतना ही नहीं दबंग उपभोक्ता ने बीजेपी के किसी रिश्तेदार का नाम लेकर देख लेने की भी धमकी दी। जबकि जूनियर इंजीनियर उससे बकाया भुगतान कराए जाने की ही बात कहते रहे। इस मामले को लेकर अवर अभियंता अरविंद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी।

बता दें कि इसके पहले भी चौक डिवीजन में जूनियर इंजीनियर के साथ मणिराम के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अ​भी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिससे राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के क्षेत्रीय नेताओं में आक्रोश है। उन्होंने प्रबंधन और पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

संबंधित समाचार