बरेली: जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया शेरगढ़ ब्लॉक मुख्यालय का दौरा
शेरगढ़/बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी नितीश कुमार तथा एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शेरगढ़ ब्लॉक मुख्यालय का दौरा कर व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। यहां पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने के बाद नामांकन प्रक्रिया के लिए खुले आसमान के नीचे भारी गर्मी में कतारों में लगे उम्मीदवारों के लिए …
शेरगढ़/बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी नितीश कुमार तथा एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शेरगढ़ ब्लॉक मुख्यालय का दौरा कर व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। यहां पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने के बाद नामांकन प्रक्रिया के लिए खुले आसमान के नीचे भारी गर्मी में कतारों में लगे उम्मीदवारों के लिए टैंट लगवाया गया। वहीं नो ड्यूज पाने के लिए उम्मीदवार भटकते रहे, जबकि आधार कार्ड कई दिन पहले ही जमा कर लिए गए थे।
