बरेली: पंचायत चुनाव में शराब खपाने से पहले तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार,बरेली। पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी शराब से लेकर मुर्गा पार्टी भी कर रहे हैं। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ में लगी है। पंचायत चुनाव में खपाने के लिए आ रही हरियाणा मार्का की शराब किला पुलिस ने चेकिंग …

अमृत विचार,बरेली। पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी शराब से लेकर मुर्गा पार्टी भी कर रहे हैं। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ में लगी है। पंचायत चुनाव में खपाने के लिए आ रही हरियाणा मार्का की शराब किला पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ ली। पकड़ी गई शराब की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पकड़े गए दो तस्करों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

किला इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी बुधवार रात अपनी टीम के साथ रामपुर हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को एक सफेद रंग की कार आती दिखी। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने तेज रफ्तार में कार दौड़ा दी। पुलिस ने घेराबंदी के बाद कार को रोक लिया। तलाशी लेने पर प्लास्टिक के कट्टे में हरियाणा मार्का की 16 पेटी में 240 बोतलें बरामद हुई।

पकड़े गए तस्करों में रामपुर जिले के बिलासपुर थाना के गुलडि़या गांव का रंजीत सिंह उर्फ बंटी और शाही के पंथरा गांव का धन सिंह शामिल थे। तस्करों ने बताया कि वह शराब को पंचायत चुनाव में खपाने की तैयारी में थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों को गुरुवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सनी चौधरी, विकास यादव, अजय कुमार शुक्ला समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार