बरेली: रामगंगानगर में बनेगा एसएसबी का कैंप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। बीडीए की रामगंगानगर आवासीय कॉलोनी में करीब पांच हजार वर्गमीटर जमीन पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का कैंप बनाया जाएगा। इसके लिए बीडीए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को करीब दस करोड़ रुपये से इस भूमि की बिक्री भी कर दी है। इस आवागमन शिविर में सीमा पर आते-जाते वक्त सैनिक यहां विश्राम …

अमृत विचार, बरेली। बीडीए की रामगंगानगर आवासीय कॉलोनी में करीब पांच हजार वर्गमीटर जमीन पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का कैंप बनाया जाएगा। इसके लिए बीडीए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को करीब दस करोड़ रुपये से इस भूमि की बिक्री भी कर दी है। इस आवागमन शिविर में सीमा पर आते-जाते वक्त सैनिक यहां विश्राम कर सकेंगे। शिविर बनने से आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा भी बढ़ जाएगी।

पीलीभीत, लखीमपुर खीरी सहित इंडो-नेपाल बॉर्डर पर कई जगहों पर तैनात रहने वाली एसएसबी के जवानों का बरेली से आवागमन होता रहता है। इसलिए यहां काफी समय से सरकार एसएसबी के लिए आवागमन शिविर बनाने की कवायद में जुटी थी। आखिरकार सरकार ने बीडीए की सबसे बड़ी आवासीय रामगंगानगर परियोजना में करीब पांच हजार वर्ग मीटर जमीन की खरीद इस शिविर को बनाने के लिए ले ली है।

बीडीए ने रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर-02 में निर्माणाधीन प्राधिकरण कार्यालय के निकट इस भूमि को आवागमन शिविर की स्थापना के लिए सशस्त्र सीमा बल गृह मंत्रालय, भारत सरकार को लगभग 10 करोड़ रुपये में विक्रय किया है। आवागमन शिविर में सैनिक सीमा पर ड्यूटी जाते समय और सीमा से वापस अपने गंतव्य को जाने के दौरान विश्राम करेंगे।

वर्जन
इस शिविर से स्थानीय आवंटियों में सुरक्षा की भावना भी बढ़ेगी और स्थल शीघ्र ही विकसित/अध्यासित हो जाएगा। आम जनमानस के अतिरिक्त केंद्र/राज्य सरकार के विभाग भी अपने कार्यालय रामगंगा नगर आवासीय योजना में स्थापित करने के लिए उत्साहित है।
राजीव दीक्षित, अधीक्षण अभियंता, बीडीए

संबंधित समाचार