सम्मान: सुपरस्टार रजनीकांत को मिलेगा ‘दादा साहेब फाल्के अवार्ड’, प्रकाश जावड़ेकर ने किया ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है। इस बार दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। प्रकाश जावड़ेकर ने बताया है कि रजनीकांत को 51वां दादा साहेब फाल्के अवार्ड तीन मई को दिया जाएगा। View this post on …

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है। इस बार दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। प्रकाश जावड़ेकर ने बताया है कि रजनीकांत को 51वां दादा साहेब फाल्के अवार्ड तीन मई को दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा, ”सिनेमा में शानदार योगदान के लिए अभी तक ये अवार्ड 50 बार अलग-अलग हस्तियों को दिया जा चुका है। अब 51वां अवार्ड सुपरस्टार रजनीकांत को दिया जाएगा। इस अवार्ड के लिए रजनीकांत के चयन से देश को खुशी मिलेगी।

सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर लिखा, मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फ़ाल्के अवार्ड रजनीकांत को मिला है। ”5 लोगों की ज्यूरी से एकमत फैसला” ‘इस साल ये सिलेक्शन ज्यूरी ने किया है। इस ज्यूरी में आशा भोंसले, मोहनलाल, विश्वजीत चटर्जी, शंकर महादेवन और सुभाष घई इन पांचों ज्यूरी ने बैठक करके एक राय से महानायक रजनीकांत को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड देने की सिफारिश की।

 

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर रजनीकांत को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘कई पीढ़ियों में लोकप्रिय, अच्छे काम की एक लंबी सूची, विभिन्न भूमिकाओं और एक स्थायी व्यक्तित्व, जो रजनीकांत जी का है। यह बेहद खुशी की बात है कि थलाइवा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें बधाई।’

बेंगलुरू ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में कंडक्टर बन गए
रजनीकांत का जन्‍म 12 दिसंबर, 1950 में बेंगलुरू में रहने वाले एक मराठी परिवार में हुआ था, हालांकि उनका परिवार आर्थिक रुप से अच्छा नहीं था। जिस वजह से वो बेंगलुरू ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में कंडक्टर बन गए।

संबंधित समाचार