बरेली: बदल दिए 51 सहायक निर्वाचन अधिकारी, उठे सवाल
अमृत विचार, बरेली। पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आनन-फानन में निर्वाचन अधिकारी (आरओ) और सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) की ड्यूटी लगाई लेकिन बुधवार को मालूम हुआ कि 51 एआरओ बदल दिए गए। इससे चुनाव में ड्यूटी लगाने की पारदर्शी व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे। कलेक्ट्रेट में एआरओ बदले जाने को लेकर …
अमृत विचार, बरेली। पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आनन-फानन में निर्वाचन अधिकारी (आरओ) और सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) की ड्यूटी लगाई लेकिन बुधवार को मालूम हुआ कि 51 एआरओ बदल दिए गए। इससे चुनाव में ड्यूटी लगाने की पारदर्शी व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे।
कलेक्ट्रेट में एआरओ बदले जाने को लेकर दिनभर चर्चा चलती रही। कर्मचारी यही कहते दिखे कि निर्वाचन आयोग से तो कोई बदलाव का आदेश आया नहीं। ऐसे में स्थानीय स्तर पर क्यों बदलाव किया गया। फिलहाल, नए एआरओ की ड्यूटी लगाकर उन्हें बुधवार को संजय कम्युनिटी हाल में ट्रेनिंग भी दिला दी गई।
इधर, कलेक्ट्रेट के जिला निर्वाचन कार्यालय में अपनी ड्यूटी प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंच गए। इससे भीड़ बढ़ गई। हर कोई अपनी ड्यूटी प्राप्त करने के लिए एक दूसरे से चिपकता दिखा। इससे कोरोना नियमों की धज्जियां भी उड़ीं। न किसी प्रकार की कोई थर्मल स्क्रीनिंग और न ही दो गज की दूरी का पालन किया गया।
2330112 महिला-पुरुष करेंगे मताधिकार का प्रयोग
बरेली। इस बार पंचायत चुनाव में जहां 18 हजार से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। वहीं, वाहन भी ज्यादा अधिग्रहण किए जाएंगे। 800 बसें और 1100 हल्के वाहनों को अधिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 1193 ग्राम पंचायतों में 3870 पीठासीन अधिकारी और 11610 मतदान अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। इस बार 2330112 महिला-पुरुष अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद में 14921 ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या है और 1467 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं।
