राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस राजसमंद, चूरु जिले के सुजानगढ़ एवं भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा सीटों पर आगामी 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की आज अपराह्न में घोषणा कर दी हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजसमंद में तनसुख …

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस राजसमंद, चूरु जिले के सुजानगढ़ एवं भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा सीटों पर आगामी 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की आज अपराह्न में घोषणा कर दी हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजसमंद में तनसुख बोहरा, सुजानगढ़ से मनोज कुमार मेघवाल तथा सहाड़ा से गायत्री देवी को उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार चुना हैं। उल्लेखनीय है कि इन विधानसभा सीटों के लिए पार्टी प्रत्याशी के चयन के लिए एक-एक नाम का पैनल पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति को शुक्रवार रात भेजा था।

डोटासरा ने तीनों प्रत्याशियों को बहुत बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर पार्टी ने पूरी तैयारी कर रखी हैं और उनकी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के विकास कार्य, लोगों से किये गये वादों पर अब तक किया गया काम तथा वैश्विक महामारी कोरोना जैसी आपदा में बेहतरीन काम के कारण इन तीनों सीटों पर कांग्रेस चुनाव जीतेगी।

उल्लेखनीय है कि इन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा गत 25 मार्च को ही कर दी गई थी। अब निगाहें कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा पर टिकी हुई हैं।

 

संबंधित समाचार