बरेली कॉलेज में सभी कक्षाएं बंद, परीक्षा फॉर्म भी नहीं होंगे जमा
अमृत विचार, बरेली। बरेली कॉलेज में गुरुवार से भौतिक कक्षाएं संचालित नहीं होंगी। शासन के आदेश पर प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने 31 मार्च तक भौतिक कक्षाएं संचालित न करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने सभी शिक्षकों को होली की छुट्टी के अलावा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कॉलेज …
अमृत विचार, बरेली। बरेली कॉलेज में गुरुवार से भौतिक कक्षाएं संचालित नहीं होंगी। शासन के आदेश पर प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने 31 मार्च तक भौतिक कक्षाएं संचालित न करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने सभी शिक्षकों को होली की छुट्टी के अलावा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कॉलेज के सभी विभाग, कार्यालय और पुस्तकालय 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। इससे साफ है कि परीक्षा फॉर्म भी अब 1 अप्रैल को जमा किए जाएंगे। ऐसे में परीक्षा फॉर्म जमा करने से वंचित रह गए छात्रों को परेशानी होगी।
शासन ने 25 से 31 मार्च तक भौतिक कक्षाएं संचालित करने पर रोक लगायी है। सिर्फ परीक्षाएं और प्रयोगात्मक परीक्षाएं जारी रहेंगी। महाविद्यालय में 27 मार्च से 30 मार्च तक होली की छुट्टी रहेगी। ऐसे में सिर्फ तीन दिन ही शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करनी होंगी लेकिन पहले जिस तरह से कक्षाएं संचालित नहीं हुई हैं। ऐसे में सिर्फ दो दिन में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होती दिख नहीं रही हैं।
बरेली कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षाओं के चलते पहले ही 19, 22, 23 और 24 मार्च को भौतिक कक्षाएं संचालित नहीं हुई हैं। इससे साफ है कि करीब 10 दिनों तक छात्रों की कोई पढ़ाई नहीं हुई है। प्राचार्य ने निर्देश जारी किए हैं कि महाविद्यालय में संचालित हो रही विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में जो भी शिक्षक और कर्मचारी ड्यूटी कर रहे हैं, उनकी ड्यूटी पहले की तरह जारी रहेगी। शिक्षकों और कर्मचारियों को परीक्षा के समय कोरोना नियमों का पालन भी कराना होगा।
विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं के फॉर्म भरे जा रहे हैं। संस्थागत फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 1 अप्रैल की गई है। इसके अलावा व्यक्तिगत फॉर्म जमा करने की भी अंतिम तिथि 1 अप्रैल है। सबसे ज्यादा परीक्षा फॉर्म बरेली कॉलेज से ही भरे जाते हैं। संस्थागत छात्रों के तो अधिकांश फॉर्म जमा हो चुके हैं लेकिन व्यक्तिगत फॉर्म जमा करने से अब भी कई छात्र रह गए हैं। छात्र ऑनलाइन तो अपना फॉर्म 31 मार्च तक जमा कर सकेंगे लेकिन महाविद्यालय में फॉर्म जमा करने के लिए अब सिर्फ एक दिन का ही समय मिलेगा, जिसकी वजह से कॉलेज में काफी भीड़ जुट सकती है। छात्रों को फॉर्म जमा करने में दिक्कत हो सकती है।
कार लेकर अंदर घुसा छात्र नेता, सख्ती पर परीक्षा छोड़ी
बरेली कॉलेज में बुधवार को सुबह की पाली में एलएलबी का एक छात्र नेता परीक्षा के दौरान बिना चेकिंग कराए बैरियर से आगे कार लेकर परीक्षा कक्ष तक पहुंच गया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुका। वह परीक्षा कक्ष के बाहर कार खड़ी कर अंदर चला गया। उसके पास मोबाइल भी था जब चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा को सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और छात्र नेता का मोबाइल छीन लिया और उसे कार बाहर खड़ी करने के लिए कहा। सख्ती होने पर उसने मोबाइल वापस लिया और बिना परीक्षा दिए ही वापस चला गया। वह पहले एक संगठन में था लेकिन उसे बाद में निकाल दिया गया था।
उसके खिलाफ सख्ती होने पर पढ़ाई करने वाले छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर को धन्यवाद दिया क्योंकि इन छात्रों की वजह से उन्हें भी परीक्षा देने में दिक्कत होती है। बरेली कॉलेज में 13 महाविद्यालयों की परीक्षा करायी जा रही है जिसमें बीबीए, बीसीए, बीएएलएलबी, एलएलबी व अन्य पाठ्यक्रम के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। जब परीक्षा छूटती है तो सभी छात्र एक साथ बाहर निकल रहे हैं। छात्रों के बीच कोई दूरी नहीं रहती है। छात्र मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। इसकी वजह से कोरोना नियमों का भी पालन नहीं हो पा रहा है। परीक्षा छूटने के बाद कुछ छात्रों ने रंग खेलना शुरू कर दिया। शिक्षकों व कर्मचारियों ने जब उन्हें डंडा लेकर बाहर खदेड़ने का प्रयास किया। एक कर्मचारी ने गेट बंद करके छात्रों से नाराजगी जाहिर की तो बाद में छात्रों ने कर्मचारी को ही रंग लगा दिया और वहां से चले गए।
शासन के निर्देश पर भौतिक कक्षाएं बंद कर दी हैं। शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश दिए हैं। सिर्फ परीक्षाएं आयोजित करायी जाएंगी। -डा. अनुराग मोहन, प्राचार्य
एक छात्र कार लेकर अंदर चला गया था। सख्ती करने पर वह परीक्षा बीच में छोड़कर चला गया। परीक्षा फार्म अब 1 अप्रैल को जमा होंगे। -वंदना शर्मा, चीफ प्रॉक्टर
