हल्द्वानी: 11 लाख का सोना लेकर हुए नौ दो ग्यारह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी,अमृत विचार। कोलकाता के चार कारीगर शहर के एक सरार्फ का 11 लाख का सोना लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सरार्फ ने तीन दिन पहले ही कारीगरों को काम पर रखा था। देवलचौड़ में महालक्ष्मी ज्वैलर्स के स्वामी अतुल वर्मा ने अपने वर्कशॉप के कारीगरों …

हल्द्वानी,अमृत विचार। कोलकाता के चार कारीगर शहर के एक सरार्फ का 11 लाख का सोना लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सरार्फ ने तीन दिन पहले ही कारीगरों को काम पर रखा था।

देवलचौड़ में महालक्ष्मी ज्वैलर्स के स्वामी अतुल वर्मा ने अपने वर्कशॉप के कारीगरों को तीन हार और कुछ अन्य आभूषण बनाने के लिए 110 ग्राम सोना दिया था। मंगलवार सुबह नौ बजे सरार्फ शोरूम खोलने के बाद आभूषण लेने वर्कशॉप गए को चैनल पर ताला लगा पाया। कारीगरों को फोन किया तो नंबर बंद मिले। शक होने पर सरार्फ ने शोरूम मैनेजर से वर्कशॉप की दूसरी चाबी मंगवाई। भीतर कारीगर नदारद मिले। कारीगर वर्कशॉप में ही सोते थे।

काफी खोजबीन के बाद भी वर्कशॉप न न तो सोना मिला और न ही कारीगरों के उपयोग का निजी सामान। इसके बाद शक पुख्ता हुआ कि कारीगर सोना चुराकर भाग गए हैं। बदहवास सरार्फ टीपी नगर चौकी पहुंचे और घटना की शिकायत की। एसएसआई कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी कारीगर गणेश मन्ना, तपस दंडपात, आरएन सामंता, आकाश डोलाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों का सुराग लगाया जा रहा है।

संबंधित समाचार