शाहजहांपुर: रोटावेटर में फंसकर कटा बालक, शव मिट्टी में दबाकर भागे आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, शाहजहांपुर/अल्हागंज। क्षेत्र के गांव मऊ शाहजहांपुर में रविवार शाम खेत की जुताई के दौरान रोटावेटर में फंसकर एक बालक की मौत हो गई। परिवार के लोगों को पता न चले इसलिए शव को खेत की मिट्टी में दबा दिया। तलाश करते पहुंचे परिजनों को देखकर आरोपी भाग गए। मृतक के पिता की तहरीर …

अमृत विचार, शाहजहांपुर/अल्हागंज। क्षेत्र के गांव मऊ शाहजहांपुर में रविवार शाम खेत की जुताई के दौरान रोटावेटर में फंसकर एक बालक की मौत हो गई। परिवार के लोगों को पता न चले इसलिए शव को खेत की मिट्टी में दबा दिया। तलाश करते पहुंचे परिजनों को देखकर आरोपी भाग गए। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और साक्ष्य छिपाने के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

गांव मऊ शाहजहांपुर निवासी लालू सक्सेना ने बताया कि रविवार शाम करीब चार बजे गांव के ही फकीरेलाल का बेटा आकाश उसके बेटे शनि (11)को अपने साथी जितेंद्र पुत्र रामविलास व शिवा पुत्र रिषीपाल के साथ मिलकर अपने ताऊ रामसनेही के ट्रैक्टर पर बैठाकर रोटावेटर से खेत की जुताई करने चला गया।

लालू ने बताया कि आकाश ट्रैक्टर चलाना नहीं जानता था, इसके बावजूद भी उसने अपने ताऊ का खेत जोतना शुरू कर दिया। खेत जोतते समय झटका लगने पर उसका बेटा सनी रोटावेटर पर गिर गया। इससे शरीर के टुकड़े होने पर बेटे सनी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आकाश, जितेंद्र, शिवा शव को खेत में ही छोड़कर ट्रैक्टर-रोटावेटर लेकर भाग आए। इधर देर शाम तक सनी जब घर नहीं पहुंचा, तो अपने भाई कामता के साथ बेटे को तलाश करता हुआ रामसनेही के खेत के पास पहुंचा, तो वहां पर आकाश के पिता फकीरेलाल व दिनेश उसके बेटे सनी के शव को खेत की मिट्टी में दबा रहे थे।

आरोपी उन्हें देखकर मौके से भाग गए। उसने खेत में पहुंचकर मिट्टी हटाकर टार्च की रोशनी में देखा तो शव उसके बेटे का था। रात में ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक आकाश, जितेंद्र, शिवा नाबालिग बताए जा रहे हैं।

देर शाम तक आरोपी छिपाए रहे शनि की मौत का राज
शनि की मौत पर बिलख रहे पिता लालू सक्सेना ने बताया कि गांव के जिन बच्चों के साथ उनका बेटा गया था, घटना के बाद उसे न तो उन बच्चों के कोई जानकारी दी और न ही उनके परिवार वालों ने कुछ बताया। गांव में ही इधर-उधर जानकारी करने पर पता लगा कि आकाश, जितेंद्र और शिवा के साथ सनी ट्रैक्टर पर बैठकर गया था। तब खेत में पहुंचने पर बेटे का शव मिला। आरोप लगाया कि आरोपी बच्चों और उनके परिवार वालों ने देर शाम तक घटना को उनसे छिपाए रखा और शव को छिपाने के लिए खेत की मिट्टी में दबाने के साथ ही उसके ऊपर से भूसा इकट्ठा करके रख दिया।

सनी को अपने ट्रैक्टर पर ले जाने वाले तीनों ही नाबालिग हैं। घटना की रिपोर्ट तीनों नाबालिग बालकों व उनके दो परिजनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। नाबालिगों की सही उम्र के लिए साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
– अजब सिंह यादव, थानाध्यक्ष अल्हागंज

संबंधित समाचार