महराजगंज: वीआईपी ड्यूटी पर गोरखपुर गए इंस्पेक्टर ने वेटर के साथ किया दुष्कर्म
अमृत विचार, महराजगंज। वीआईपी ड्यूटी पर गोरखपुर गए महराजगंज जिले के एक इंस्पेक्टर पर वेटर से दुष्कर्म का गंभीर आरोप सामने आया है। वहीं गोरखपुर पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर को हिरासत में ले लिया है। होटल मालिक की सूचना के आधार पर जांच के बाद इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस …
अमृत विचार, महराजगंज। वीआईपी ड्यूटी पर गोरखपुर गए महराजगंज जिले के एक इंस्पेक्टर पर वेटर से दुष्कर्म का गंभीर आरोप सामने आया है। वहीं गोरखपुर पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर को हिरासत में ले लिया है। होटल मालिक की सूचना के आधार पर जांच के बाद इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस मामले में महराजगंज एसपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि इंस्पेक्टर द्वारा गोरखपुर में नशे के हालत में वेटर से अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया है। जिसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। चूंकि मामला गोरखपुर से जुड़ा है, इसलिये वहां की पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी इंस्पेक्टर की तैनाती क्राइम ब्रांच के विवेचना सेल में थी। वह मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में वीआईपी ड्यूटी पर गया हुआ था। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर अपनी इस ड्यूटी के दौरान गोरखपुर के होटल में ठहरा। इसी दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया।
गोरखपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के अनुसार आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ होटल मैनेजर से शिकायत मिली थी कि वह होटल में शनिवार की रात आठ बजे तैनात एक वेटर के साथ अश्लील हरकत व बदतमीजी की है। साथ ही वेटर के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत इंस्पेक्टर का मेडिकल जांच कराकर उसे हवालात में डाल दिया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुये उसे जेल भेज दिया गया है।
