नैनीताल: कार्बेट टाइगर रिजर्व में अब महिलाएं भी नेचर गाइड और जिप्सी चालक के रूप में आएंगी नजर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विश्व वानिकी दिवस पर महिलाओं के लिए बड़ी घोषण की है। उनकी यह घोषणा वनों के संरक्षण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें स्वावलंबी बनाने में कारगर सिद्ध् होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब महिलाएं नेचर गाइड और जिप्सी चालक के रूप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित …

नैनीताल, अमृत विचार। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विश्व वानिकी दिवस पर महिलाओं के लिए बड़ी घोषण की है। उनकी यह घोषणा वनों के संरक्षण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें स्वावलंबी बनाने में कारगर सिद्ध् होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब महिलाएं नेचर गाइड और जिप्सी चालक के रूप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पाएंगी जो कि उनके लिए रोजगार का जरिया बनेगा।

रविवार को रामनगर पहुंचे सीएम रावत ने 100 ऐसी महिलाओं को कार्बेट टाइगर रिर्जव जोड़ने की घोषणा की है जो नेचर गाइड और जिप्सी चालक के रूप में पर्यटकों को सफारी करवा पाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सेक्चुरी में कौशल विकास के माध्यम से पांच हजार युवकों और पांच हजार युवतियों को गाइड के रूप में तैयार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्बेट टाइगर रिजर्व में अगले पर्यटन सत्र के लिए 50 अतिरिक्त जिप्सियों का पंजीकरण किया जाएगा, जिसमें केवल महिला जिप्सी चालक शामिल होंगी। महिलाओं को ‘वीर चंद्र सिंह गढ़वाली’ योजना के अंतर्गत जिप्सी खरीदने के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।

इसके साथ ही कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आमडंडा में जिम कार्बेट एवं वन्य जीवों पर आधारित ‘लाइट एंड साउंड शो एवं बड़े आडिटोरियम की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए खनिज न्यास, उत्तराखंड वन विकास निगम और कार्बेट फाउंडेशन के माध्यम से धन उपलब्ध कराया जाएगा।

ये कार्य भी होंगे पूर्ण

1-सीएम ने रामनगर के भरतरि, पंपापुरी, दुर्गापुरी और कौशल्यापुरी काॅलोनी के विनियमितिकरण की प्रक्रिया शुरू करने

2- डेला रेंज में निर्माणाधीन विश्व स्तरीय वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर पर्यटकों के लिए खोले जाने

3- उत्तरी छोर में कोसी नदी की बाढ़ से सुरक्षा हेतु तटबंध का निर्माण

4- रामनगर में कुमाऊँ और गढ़वाल से संचालित होने वाली बसों के लिए भी बस स्टेशन का निर्माण

क्या बाेले वनमंत्री

वनमंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने कहा कि जिस दिन महिलाओं, युवाओं के चेहरे पर मुस्कान आएगी, तब ही हमारी सरकार का त्योहार मनाना सार्थक हो पाएगा। काॅर्बेट के हित में हमने कई निर्णय लिए हैं। हमने महिलाओं को नेचर गाइड बनाने का हिंदुस्तान में पहला प्रयोग किया है, जिसके माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। आज महिलाएं 25 हजार रूपए महीना कमा रही हैं और यह तो सिर्फ शुरूआत है। अगले चरण में नेचर गाइड की निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी।

 

संबंधित समाचार