बरेली: परीक्षा फॉर्म जमा करने को लेकर छात्र नेताओं का हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। बरेली कॉलेज में शुक्रवार को छात्र नेताओं ने परीक्षा फॉर्म जमा कराने को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामे के चलते कर्मचारियों ने काउंटर बंद कर दिए। सूचना पर चीफ प्रॉक्टर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं और दोबारा काउंटर खुलवाकर परीक्षा फॉर्म जमा कराए। चीफ प्रॉक्टर डा. वंदना …

अमृत विचार, बरेली। बरेली कॉलेज में शुक्रवार को छात्र नेताओं ने परीक्षा फॉर्म जमा कराने को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामे के चलते कर्मचारियों ने काउंटर बंद कर दिए। सूचना पर चीफ प्रॉक्टर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं और दोबारा काउंटर खुलवाकर परीक्षा फॉर्म जमा कराए। चीफ प्रॉक्टर डा. वंदना शर्मा का कहना है कि टीम के पहुंचने से पहले सभी छात्र मौके से भाग गए। संस्थागत फॉर्म जमा करने की तिथि को विश्वविद्यालय आगे बढ़ा सकता है।

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य परीक्षा के संस्थागत फॉर्म ऑनलाइन 19 मार्च तक भरे गए। छात्रों को 20 मार्च तक फॉर्म संबंधित महाविद्यालयों में जमा करने हैं। व्यक्तिगत फॉर्म 31 मार्च तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। सबसे ज्यादा फॉर्म बरेली कॉलेज में ही भरे जाते हैं।

बरेली कॉलेज में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संस्थागत और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक व्यक्तिगत फॉर्म जमा किए जा रहे हैं। शुक्रवार को कुछ छात्र नेता बरेली कॉलेज में पहुंचे और व्यक्तिगत फॉर्म जमा करने के बीच में काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों पर फॉर्म जमा करने का दबाव बनाने लगे। कर्मचारियों ने नियम के तहत फॉर्म जमा करने से मना किया तो छात्र हंगामा करने लगे। काउंटर बंद करने की कोशिश करने लगे। हंगामे पर कर्मचारियों ने काउंटर बंद कर दिए तो लाइन में लगे छात्रों को काफी परेशानी हुई।

संबंधित समाचार