बरेली: मार्च की तपिश में बढ़ रहा कोरोना, बरतें सतर्कता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। शहर के सुभाषनगर में 27 मार्च, 2020 को कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद लोग दहशत में आ गए थे। नोएडा की सीजफायर कंपनी में कार्यरत कर्मचारी संक्रमित निकला था। एक साल बाद फिर मार्च का महीना चल रहा है। तपिश के साथ कोरोना संक्रमण भी बढ़ रहा है। पिछले …

अमृत विचार, बरेली। शहर के सुभाषनगर में 27 मार्च, 2020 को कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद लोग दहशत में आ गए थे। नोएडा की सीजफायर कंपनी में कार्यरत कर्मचारी संक्रमित निकला था। एक साल बाद फिर मार्च का महीना चल रहा है। तपिश के साथ कोरोना संक्रमण भी बढ़ रहा है।

पिछले साल के जैसी स्थिति दोबारा न आए, इसके लिए शहर के लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। गुरुवार को 24 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं जबकि बुधवार यह आंकड़ा 19 था। इससे साफ है कि कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है।

मामले बढ़ने की वजह से अधिकारी परेशान हैं। मुंबई और दिल्ली से आने वाले लोगों की जांच के लिए रेलवे स्टेशन और टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी गई है।

होली नजदीक होने के दौरान बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, मुंबई, केरल और गुजरात से अपने घरों में आएंगे। ऐसे में कोरोना और न बढ़े, इसके लिए बाहर से आने वाले लोगों से 300 बेड हॉस्पिटल में जांच कराने की अपील की जा रही है। गुरुवार रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारी और एसएसपी को बरेली जनपद में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कान्टेक्ट ट्रेसिंग और कोविड जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि होली के त्योहार के साथ पंचायत चुनाव भी हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है।

एक बड़े उद्यमी के छह रिश्तेदार निकले संक्रमित
रामपुर गार्डन निवासी एक बड़े उद्यमी के जनकपुरी में रहने वाले रिश्तेदार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक ही परिवार के छह लोग संक्रमित मिले हैं। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार मुंबई से बुधवार को आया था। बुखार आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच के लिए घर पर बुलाया था। इसके बाद सभी की जांच की गई। देर रात जिला अस्पताल की बीएसएल-2 लैब से आई रिपोर्ट में परिवार के छह लोग संक्रमित मिले। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग कह रहा है कि कान्टेक्ट ट्रेसिंग करके पूरी बात मालूम की जाएगी।

गुरुवार को 2960 लोगों की हुई कोरोना जांच
गुरुवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें आरटीओ कार्यालय में गुरुवार को भी लाइसेंस बनवाने आए दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एआरटीओ कार्यालय में रैंडम सैंपलिंग के लिए कैम्प लगाया गया।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को 2960 लोगों की जांच की गई। जिसमें 1354 आरटीपीसीआर व 1522 एंटीजन एवं 40 ट्रूनॉट से जांच की गई। नौ लोग एंटीजन जांच में संक्रमित पाए गए। वहीं, रामपुर गार्डन, जनकपुरी, सिविल लाइंस, गणेश नगर, बदायूं रोड, कर्मचारी नगर, सीबीगंज, इफ्को हास्पिटल, क्योलड़िया, मढ़ीनाथ, भोजीपुरा, डेलापीर में संक्रमित निकले हैं।

जिले में होली के त्योहार पर आमजन से लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। जिससे एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण न बढ़ सके।
-डा. एसके गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

पिछले साल मार्च में ही बरेली में कोरोना की शुरुआत हुई थी। शहर के लोग भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में कम जाएं। दिल्ली और मुंबई के लिए ट्रैवल न करें। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है। बाहर से आने वाले लोग 300 बेड अस्पताल में जाकर कोरोना जांच जरूर कराएं। लोगों के सहयोग से ही कोरोना से जंग जीतते आए हैं। कोरोना हेल्प डेस्क को सक्रिय किया जा रहा है। कार्यक्रमों में कोविड गाइडलाइन का पालन प्रमुखता से कराया जाएगा।
-नितीश कुमार, जिलाधिकारी

संबंधित समाचार